डोरंडा में रहने वाले तीन पाकिस्तानी नागरिक को भेजा गया दिल्ली, केंद्र सरकार लेगी अब फैसला

यूटिलिटी

Ranchi : रांची के डोरंडा में अपनी मां के साथ रह रहे तीन पाकिस्तानी नागरिकता के बच्चों को दिल्ली भेजा गया है. इन बच्चों को पाकिस्तान भेजने के बारे में जल्द निर्णय लिया जाएगा. तीनों बच्चों के साथ उनकी मां भी दिल्ली गई है. झारखंड पुलिस ने रविवार को तीनों पाकिस्तानी बच्चों को राजधानी ट्रेन से भेजा है. मालूम हो कि केंद्र सरकार ने यह निर्णय पहलगाम आतंकी हमले के बाद लिया है, जिसमें केंद्र सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत देश छोड़ने का आदेश जारी किया है. ऐसे में पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा 27 अप्रैल से रद्द किए जाने के बाद लौटने की समय सीमा खत्म हो गयी है. झारखंड में भी 10 पाकिस्तानी नागरिक है. जिसमें चार पाकिस्तानी नागरिक राजधानी रांची में है.

क्या है मामला :

झारखंड में 10 पाकिस्तानी नागरिक हैं, जिनमें से सात का लॉन्ग टर्म वीजा है. लॉन्ग टर्म वीजा में रांची में एक, हजारीबाग में एक, जमशेदपुर में दो और धनबाद के दो पाकिस्तानी नागरिक शामिल है. यह सभी शादी के बाद 10 से 12 वर्षों से ज्यादा समय से झारखंड में रह रहे हैं. एक वरीय पुलिस पदाधिकारी के अनुसार ऐसे लोगों के लिए भारत देश छोड़ने के आदेश को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अलग रखा है.

रांची में 2 महिलाएं और 3 बच्चे

राजधानी रांची के डोरंडा में दो महिलाओं के तीन बच्चे हैं. इनमें से सात और 9 साल की दो बच्चियां हैं. जबकि एक दो साल का बच्चा है. इन बच्चों की मां भारतीय नागरिक है. भारतीय नागरिक पर केंद्र सरकार का आदेश फिलहाल प्रभावित नहीं है. लेकिन बच्चों पर आदेश प्रभावी होगा.

बच्चों पर आदेश प्रभावी होगा, पर खुद बॉर्डर पर जाने में परेशानी

जानकारी के मुताबिक तीनों बच्चों पर आदेश प्रभावी होगा. लेकिन अभी महिला पाकिस्तान नहीं जा सकती हैं. जबकि तीनों बच्चे खुद पाकिस्तान नहीं जा सकते हैं. इस वजह से गृह मंत्रालय से सुझाव मांगे गए हैं. ऐसे में अगर इन बच्चों को बॉर्डर पर भेजा जाए और उधर से उनके पिता इन बच्चों को रिसीव कर ले. तो बच्चे पाकिस्तान जा सकते हैं.

केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेज कर जानकारी दी

इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए झारखंड पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेज कर स्थिति की जानकारी दी है. अब केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद झारखंड पुलिस बच्चों को पाकिस्तान भेजने को लेकर आगे की कार्रवाई करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *