नई दिल्ली : रेल यात्रियों की सुविधा के लिए तथा त्योहारी सीजन के दौरान अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने रांची जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनल और नई दिल्ली-पटना जंक्शन-प्रयागराज जंक्शन के बीच तीन जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.
उत्तर रेलवे ने बुधवार को बताया कि रांची जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनल के बीच सुपरफास्ट एसी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलेगी. ट्रेन संख्या 02877 रांची जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनल त्यौहार साप्ताहिक एसी स्पेशल 1 से 15 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी. यह ट्रेन रांची से 23.55 बजे रवाना होगी और अगले दिन 3 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 02878 आनंद विहार टर्मिनल-रांची जंक्शन-त्योहार साप्ताहिक एसी स्पेशल 4 से 18 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी. यह ट्रेन आनंद विहार से चार बजे रवाना होगी और अगले दिन 5 बजे रांची पहुंचेगी. दोनों ट्रेन रास्ते में मुराई, बरकाकाना, टोरी जंक्शन, लातेहार, डाल्टनगंज, गढ़वा रोड जंक्शन, जपला, नबीनगर रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेंगी.
इसके अलावा नई दिल्ली-पटना जंक्शन के बीच सुपरफास्ट एसी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलेगी. ट्रेन संख्या 04002 नई दिल्ली – पटना एसी फेस्टिवल स्पेशल 30 अक्टूबर को 11.30 बजे रवाना हुई और अगले दिन पांच बजे पटना पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 04001 पटना-नई दिल्ली एसी फेस्टिवल स्पेशल 31 अक्टूबर को आठ बजे पटना से रवाना होगी और अगले दिन 1.20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. ये ट्रेन दोनों दिशाओं में साहिबाबाद, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशनों पर रुकेंगी.
उत्तर रेलवे के अनुसार ट्रेन संख्या 04004 नई दिल्ली-पटना एसी फेस्टिवल स्पेशल 1 नवंबर को पांच बजे पटना से रवाना होगी और अगले दिन 11.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 04003 पटना-प्रयागराज जंक्शन एसी फेस्टिवल स्पेशल 2 नवंबर को 14.30 बजे प्रयागराज जंक्शन से रवाना होगी और अगले दिन 8 बजे पटना पहुंचेगी. ये ट्रेन साहिबाबाद, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी.