रामगढ़ : अवैध हथियार के साथ जिले में जगन अपराध को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. इस मामले की जानकारी गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी डॉ बिमल कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में रमेश मुंडा, रूपन हांसदा और बालतू मांझी शामिल हैं. यह तीनों रांची जिला क्षेत्र के रहने वाले हैं. इनके पास से पुलिस ने एक लोडेड देशी कट्टा, एक 7.65 एमएम का देसी पिस्टल, .315 एमएम का जिंदा का दो कारतूस और एक मोटरसाइकिल जप्त किया है.
एसपी डॉ बिमल कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रामगढ़ जिला में रांची से कुछ अपराधकर्मी मोटरसाईकिल से हथियार से लैश होकर किसी जघन्य अपराध को अंजाम देन लिए आए हुए हैं. इस सूचना के आधार पर एसपी ने एंटी क्राइम चेकिंग अभियान शुरू किया. इस अभियान के दौरान पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र राम, इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता द्वारा पतरातू- खलारी मुख्य मार्ग पर एक काले नीले रंग की डिस्कवर मोटरसाईकिल जेएच 01 आर 2171 पर सवार तीन व्यक्तियों को रुकने को कहा. वे लोग पुलिस बल को देख मोटरसाईकिल पीछे मुड़ाकर भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस बल के द्वारा उक्त मोटरसाईकिल सवार तीनों व्यक्तियों को पकड़ा गया. पकड़ाये व्यक्तियों की तलाशी लिया गई. इस एक लोडेड देशी कट्टा, एक 7.65 एमएम का देशी पिस्टल, .315 एमएम का दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
लूट की योजना को अंजाम देने पहुंचे थे अपराधी
अपराधियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे लोग लूट की योजना को अंजाम देने के लिए पतरातू पहुंचे थे. गिरफ्तार अपराधियों में रमेश मुंडा का आपराधिक इतिहास भी रहा है. वर्ष 2018 में रांची जिले के नगड़ी थाना क्षेत्र में भी उसने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. जिसमें पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था.