![](https://scontent.fpat1-2.fna.fbcdn.net/v/t39.30808-6/472290415_474939102309575_3291404900371229799_n.jpg?stp=dst-jpg_p180x540_tt6&_nc_cat=106&ccb=1-7&_nc_sid=127cfc&_nc_ohc=lxpqLgbiV5kQ7kNvgG66YeU&_nc_zt=23&_nc_ht=scontent.fpat1-2.fna&_nc_gid=AhtOxLOdJ_MqlhZLiSTW_Ce&oh=00_AYCt2zRii9oH6E6u1RrX-2fT_ww_i09CCDs09p6qF_Qs2Q&oe=677DB067)
खूंटी : कर्रा, तोरपा, कमडारा जरियागढ़ आदि थानों में पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन चुके प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआइ के तीन सक्रिय नक्सलियों को पुलिस ने गुरुवार को जरियागढ़ थाना के बकसपुर जंगल से गिरफ्तार कर लिया. है. गिरफ्तार नक्सलियों में कुख्यात नक्सली प्रशांत कुमार उर्फ डब्लू, कमलेश गोप उर्फ लंबू और राम दयाल सिंह शामिल है. पकड़े गये नक्सलियों के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, पीएलएफाआइ के 14 पर्चे और चार मोबाइल बरामद किये गये हैं.
यह जानकारी तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ख्रिस्टोफर केरकेट्टा ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. बताया गया कि प्रशांत कामडारा थाना क्षेत्र के कुली गांव का रहनेवाला है, जबकि कमलेश गोप बकसपुर किनुटोली और राम दयाल सिंह बड़का रेगरे गांव का रहने वाला है.
उन्होंने बताया कि प्रशांत एक साल तक जेल में रहने के बाद हाल में जमानत पर बाहर निकला है और नक्सली गतिविधियों में संलिप्त हो गया. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआइ के कुछ नक्सली किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं और बकसपुर जंगल में जमा हैं. सूचना के आलोक में एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर जंगल में छापामारी की गई और तीनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस टीम में एसडीपीओ के अलावा पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, जरियागढ़ के थाना प्रभारी राजू कुमार, रनिया के थाना प्रभारी विकास कुमार जयसवाल, कमडारा के थाना प्रभारी शशि कुमार, कमडारा थाना के एसआई नीरज कुमार, जरियागढ़ थाना के एसआई मनीष कुमार के अलावा सशस्त्र बल शामिल थे.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली प्रशांत कुमार उर्फ डब्लू का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ तोरपा थाने में चार मामले दर्ज हैं, जबकि जरियागढ़ थाने में भी एक मामला दर्ज है. कमलेश कुमार के खिलाफ भी जरियागढ़ थाने में उग्रवादी गतिविधियां को लेकर एक मामला दर्ज है.