रांची : सीसीएल के सतर्कता विभाग द्वारा मानव संसाधन विकास विभाग के सहयोग से “आईटी पहल” विषय पर प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण के तत्वावधान में तीन दिवसीय (21 – 23 अगस्त, 2024) क्षमता निर्माण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. सीसीएल के मानव संसाधन विकास विभाग, मुख्यालय में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 37 प्रतिभागियों ने भाग लिया. अवसर विशेष पर सीसीएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री पंकज कुमार भी उपस्थित सभी को सम्बोधित किया.
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को गुड्स प्रोक्योरमेंट, सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम, वेब्रिज (एनालॉग और डिजिटल), कमांड कंट्रोल सिस्टम, रेलवे साइडिंग के लिए अभिनव प्रणाली आदि कई विषयों को शामिल किया गया. प्रतिभागियों को रेलटेल और सीपी-प्लस के उद्योग विशेषज्ञों द्वारा स्पेक्ट्रम के कार्यों के बारे में विस्तार से साझा किया गया.