हजारीबाग : हजारीबाग में आयोजित प्रथम रैंकिंग झारखंड राज्य टेबल टेनिस प्रतियोगिता का भव्य समापन सह पुरस्कार वितरण कल दिन रविवार को हो गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री विवेकानंद सिंह, विशिष्ट अतिथि विनोद झुनझुनवाला, झारखंड राज्य टेबल टेनिस संघ के मुख्य संरक्षक जयकुमार सिन्हा, सचिव समरजीत सिंह, रामगढ़ जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव राकेश कुमार मिश्रा ने खिलाड़ियों को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया.
कल विभिन्न आयु वर्ग के खेले गये मुकाबले के परिणाम
अंडर 19 बालक वर्ग में गढ़वा के नीतीश एवं 17 बालक वर्ग में अनिमेष बने चैंपियन
कल खेले गए अंडर 15 बालक वर्ग के फाइनल में रांची के अर्थ घोष नें अपने ही जिले के अलीशाद खान को 3-1 ( 11-7,11-9,8-11,11-9) जबकि अंडर 15 बालिका वर्ग में पूर्वी सिंहभूम की अंशिका महाजन ने हजारीबाग जिले के आण्वी गोयल को3-0(11-6, 11-8,11-5) से अंडर 17 बालिका वर्ग में अर्चिता डे ने गढ़वा की अंजली कुमारी को को 3-0 (11-9,11-9,11-7) से अंडर 17 बालक वर्ग में गढ़वा के अनिमेष कुमार पांडे ने गढ़वा के ही नीतीश कुमार मेहता को 3-1 (11-4,5-11,12-10,15-13) से अंडर 19 बालक वर्ग में गढ़वा के नीतीश कुमार मेहता ने हजारीबाग के प्रतीक अग्रवाल को 3-0(11-6, 11-6, 12-10 ) से अंडर-19 बालिका वर्ग में पूर्वी सिंहभूम की अर्चिता देने गढ़वा की अंजली कुमारी को 3-0(11-9, 11-7, 11-6) से, महिला वर्ग में अर्चिता देने रांची की निर्मला कुमारी करकी को 4-0 (11-7, 11-2, 12-10, 11-6) से जबकि पुरुष वर्ग के कड़े मुकाबले में बोकारो के शिवाजी राय ने रांची के शत्रुंजय चक्रवर्ती को 4-2(13-11, 11-5, 7-11, 11-3, 8-11, 13-11) से हराकर अपने-अपने वर्ग में चैंपियन बने.
प्रतियोगिता को सफल बनाने में झारखंड राज्य टेबल टेनिस संघ के कोषाध्यक्ष नीरज कुमार, हजारीबाग जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह, सचिव भैया मुरारी सिन्हा, उपाध्यक्ष सोमा डे अग्रवाल, बहादुर राम, अनवर हुसैन, अजीत कुमार, कोषाध्यक्ष अमित मल्होत्रा, मुख्य रेफरी संदीप साहा, सहायक रेफरी किरण बिहारी शुक्ला, अंपायर कमलेश कुमार दुबे, एलएन मित्रा, रविंद्र कुमार, अरुण डे, ज्योति यादव, गोकुल कुमार, सुजल गंगोत्री, गौरव कुमार एवं सुधांशु रंजन, श्रेष्ठ कुमार सत्यम सुधांशु ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
कार्यक्रम के अंत में झारखंड राज्य टेबल टेनिस संघ के सचिव समरजीत सिंह ने बेहतर आयोजन के लिए हजारीबाग जिला टेबल टेनिस संघ के सभी पदाधिकारियों, झारखंड राज्य टेबल टेनिस संघ के टेक्निकल टीम, बेहतर कवरेज के लिए मीडिया बंधुओं, खिलाड़ियों, अभिभावकों एवं खेल प्रेमियों को धन्यवाद ज्ञापित किया.