रांची : वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, झारखंड सरकार द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय वन दिवस 2023 के अवसर पर त्रिदिवसीय कार्यक्रम 20 से 22 मार्च तक आयोजन किया जा रहा है. आयोजन पलाश सभागार स्थल वन भवन, डोरण्डा है.
लघु वन पदार्थ से बने सामान का स्टाल लगेगा
इस आयोजन में प्रकृति/ वनों पर आधारित रोजगार के लिए लघु वन पदार्थ से बने सामान के स्टाल लगेगा. वहीं, शहद, लाह के बने सामान, तस्सर के बने सामान, महुआ से बने सामान, चिरौंजी, औषधीय पौधे का प्रदर्श एवं बिक्री होगी.
प्रदेश के कलाकारों की भागीदारी
ऑल इंडिया स्प्रिंग आर्ट कैम्प में कला के माध्यम से वनों के संरक्षण के प्रचार-प्रसार के लिए किया जाएगा. इसमें झारखण्ड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश के कलाकारों की भागीदारी होगी.
21 मार्च को कार्यशाला का आयोजन
21 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय वन दिवस के अवसर पर वनों के सत्वर्धन पर एक कार्यशाला का आयोजन होगा. अन्तर्राष्ट्रीय वन दिवस के अवसर पर 40 वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष को सम्मानित किया जाएगा.वहीं, 22 मार्च को विश्व जल दिवस के अवसर पर एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा.
वन सुरक्षा समिति के सदस्यों को मिलेगा सम्मान
विश्व जल दिवस के अवसर पर वनों में जल संचयन तथा वनों की सुरक्षा करने वाले 25 वन सुरक्षा समिति के सदस्यों को सम्मान किया जाएगा. ऑल इंडिया स्प्रिंग आर्ट कैम्प का समापन तथा सीनियर कलाकार को सम्मानित किया जाएगा.