रांची : केंद्रीय सरना समिति ने बुधवार को मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जयंती पर तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसका शुभारंभ नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी एवं केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा, मुख्य पहान जगलाल पहान ने संयुक्त रूप से मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर किया. नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने फुटबॉल को किक मारकर खेल का शुभारंभ किया.
आदिवासी क्लब ने जय मसीह क्लब को 3-0 से हराया
शुरुआती मैच जय मसीह क्लब बरियातू और आदिवासी क्लब पंडरा के बीच खेला गया, जिसमें आदिवासी क्लब पंडरा की टीम 3/0 से विजयी रही. दूसरा मैच अनस क्लब कांके एवं नाईन बुलेट क्लब कवली के बीच खेला गया, जिसमें नाईन बुलेट क्लब 2-1 से विजयी रही.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा ने कहा कि मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा झारखंड अलग राज्य की नींव रखने वाले प्रथम व्यक्ति थे. उन्हीं की सोच से झारखंड अलग राज्य के अंदोलन की शुरुआत हुई थी. उन्हीं की अगुवाई में सन 1956 ई. में 32 विधायक एवं सात सांसद का उदय हुआ और बिहार विधानसभा में विपक्ष में बैठने का कार्य किये.
उन्होंने कहा कि झारखंड अलग राज्य हुए 23 वर्ष बीत गये लेकिन इस महान अंदोलनकारी शिक्षाविद मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की किसी भी सरकार ने सुध नहीं ली. इसलिए केंद्रीय सरना समिति मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा फुटबॉल प्रतियोगिता कराकर उनके महान जीवनी को उजागर करने का काम किया है. इस कार्य से उनकी जीवनी के बारे में लोग जानेंगे.