रांची : तीन दिवसीय जूनियर सब जूनियर झारखंड तैराकी चैंपियनशिप 26 से 28 जुलाई 24 तक वीर बुद्धू भगत एक्वेटिक परिसर मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स होटवार रांची में होने जा रहा है. ये प्रतियोगिता 4 बालक बालिकाओं के ग्रुप में कराया जायेगा. सभी खिलाड़ियों और तकनीकी अधिकारीयों के रहने की व्यवस्था होटवार परिसर में किया गया है.
इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए कल खेल परिसर में तकनीकी अधिकारीयों की बैठक आहूत की गई है. दोपहर 3 बजें उपस्थित होना अनिवार्य है. सभी जिलों के खिलाड़ियों, प्रबंधकों को दिनांक 26 जुलाई को 10 बजे तक खेल परिसर में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी आवश्यक है. विशेष जानकारी फोन नम्बर 7004023563 पर ली जा सकती है.