रांची : खेलगांव थाना की पुलिस ने शहर में बहाना बना कर मोबाइल छिनतई करने वाले गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें सदर थाना क्षेत्र के अबु तालिम उर्फ बालक, तौफिक उर्फ सोनू उर्फ झागा तथा सुल्तान अंसारी उर्फ टेटू उर्फ रॉकी शामिल हैं. इनके पास से बूटी मोड़ व खेल गांव के पास छिना गया आइफोन सहित दो मोबाइल बरामद किया गया है.
यह जानकारी खेल गांव थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में दी.
इस संबंध में चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि मंगलवार को बूटी मोड़ पर रजरप्पा निवासी सुधांशु प्रसाद का मोबाइल बहाना बना कर उसका मोबाइल निकलवाया और अबु तालिम उर्फ बालक तथा तौफिक उर्फ सोनू उर्फ झागा ने छिन लिया था. इस दौरान सुधांशु ने अबु तालिम को पकड़ लिया था और खेल गांव पुलिस के हवाले कर दिया था. जबकि उसका मोबाइल तौफिक उर्फ सोनू उर्फ झागा लेकर भाग गया था. सोनू उर्फ झागा की गिरफ्तारी के बाद सुधांशु का मोबाइल किशुनपुर मस्जिद के समीप झाड़ी से बरामद कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के क्रम डेढ़ माह पहले खेल गांव चौक के समीप से छिना हुआ आइफोन तौफिक उर्फ सोनू उर्फ झागा के किशुनपुर स्थित घर से बरामद किया गया. अबु तालिम उर्फ बालक इसके पहले भी चेन छिनतई मामले में सदर थाना से जेल जा चुका है, जबकि तौफिक उर्फ सोनू उर्फ झागा चुटिया थाना क्षेत्र से मादक पदार्थ अधिनियम तथा सदर थाना से चेन छिनतई मामले में जेल जा चुका है.