रामगढ़ : जिले के पतरातू क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से दो देसी कट्टा, एक पिस्तौल और 8 जिंदा गोली बरामद हुआ है.
किसी बड़े अपराध को अंजाम देने पहुंचे थे पतरातु, रौशन हत्याकांड में भी रहे हैं शामिल
पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार राम ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बासल थाना क्षेत्र के मुक्ति डैम के किनारे कुछ अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से जमा हुए हैं. पुलिस ने तत्काल एक टीम बनाकर वहां छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. इनमें रांची जिले के धुर्वा थाना क्षेत्र अंतर्गत नयागांव निवासी रेयांश सिंह उर्फ स्वतंत्र उर्फ आरडीएक्स, टंकी साइड निवासी शिवम राज और जगन्नाथपुर निवासी अनिकेत कुमार उर्फ मोनू शामिल हैं.
होटल मालिक हत्याकांड में शामिल था आरडीएक्स
पतरातू एसडीपीओ ने बताया कि इनमें से एक अपराधी रेयांश सिंह उर्फ स्वतंत्र उर्फ आरडीएक्स ने होटल व्यवसाई रौशन साव की हत्याकांड में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पिछले वर्ष अगस्त माह में पतरातू के माही रेस्टोरेंट के मालिक की हत्या गोली मारकर की गई थी. रेयांश सिंह ने बताया कि उस वारदात में जिस मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया गया था उसका नंबर प्लेट भी छुपाया गया है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने वह नंबर प्लेट भी बरामद कर लिया है.