लोहरदगा

लोहरदगा में चोरी की बाइक के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार


लोहरदगा, 11 अगस्त ।
सदर पुलिस ने शहरी क्षेत्र के अजय उद्यान राजा बांग्ला जूरिया रोड से तीन अपराधियों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया।

सदर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया कि गश्ती के दौरान पुलिस ने लाल और काले रंग की बजाज पल्सर 150 बाइक पर सवार चार व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया। रोकने पर वे बाइक छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर तीन को पकड़ लिया, जबकि एक फरार हो गया।

पकड़े गए बाइक पर जेएच 19 सी 3608 नंबर प्लेट लगा था, जबकि चेसिस नंबर को काले रंग से पेंट और इंजन नंबर को घिसकर छिपाया गया था। पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि यह बाइक उनके साथी सोनू उरांव ने करीब डेढ़ माह पहले रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र से चोरी की थी। इसके बाद नंबर प्लेट बदलकर वे लोहरदगा में लूट और चोरी की योजना बना रहे थे।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक चोरी की बाइक, दो बड़े चाकू, चार मोबाइल, तीन चाबियां, गांजा पीने की चिलम बरामद की गई। तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इनमें से दो का चोरी और आर्म्स एक्ट के मामलों में आपराधिक इतिहास है।

गिरफ्तार आरोपी हैं — इमरोज़ अंसारी (थाना करघे, जिला रांची), आरिफ अंसारी (मस्जिद टोला, कैरो, लोहरदगा) और इरफान अंसारी (थाना कैरो, लोहरदगा)।

गश्ती दल में पुलिस निरीक्षक रत्नेश मोहन ठाकुर, पुलिस अवर निरीक्षक रवि रंजन कुमार, सहायक अवर निरीक्षक अमरनाथ पांडे, चंद्रदीप मेहता, रमेश कुमार तिवारी, हवलदार जनेश्वर सहार, चालक मुकेश कुमार शर्मा और सत्य किशोर कुमार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *