रांची में कुख्यात अपराधी मंसूर अंसारी सहित तीन गिरफ्तार, हथियार बरामद

यूटिलिटी

रांची : शहर की बेड़ो थाना पुलिस ने कुख्यात अपराधी मंसूर अंसारी सहित तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में बेड़ो थाना निवासी मंसूर अंसारी, लकी उरांव और शाहबान अंसारी शामिल हैं. इनके पास से एक राइफल, एक देसी अवैध कार्बाइन, एक मिसफायर गोली और एक खोखा बरामद किया गया है.

ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने रविवार को बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वारंटी और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे छापेमारी अभियान में गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी मंसूर अंसारी, लकी उरांव किसी बडी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं. सूचना के बाद बेड़ो डीएसपी अशोक कुमार राम के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चनगनी गांव के स्कूल मैदान स्थित कुख्यात अपराधी मंसूर अंसारी अपने गिरोह के सदस्यों के साथ बैठकर शराब पीते हुये अपराध की योजना बना रहे थे. पुलिस टीम को देखकर अपराधी भागने लगे, जिन्हें दौड़ाकर पकडा गया. तीनों के पास से हथियार बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि पूर्व से मंसूर अंसारी के खिलाफ आठ मामले दर्ज हैं जबकि लकी उरांव के विरुद्ध पूर्व से एक मामला दर्ज है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *