गिरिडीह : जिले के सरिया और गांडेय से तीन साइबर ठगों को साइबर डीएसपी आबिद खान ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में देवघर के मधुपुर थाना इलाके के जमीर अंसारी, मार्गोमुंडा थाना इलाके के डुमरिया गांव निवासी बॉबी गुप्ता और गांडेय के रक्सकुटो गांव का उदय मंडल शामिल हैं.
तीनों बेहद शातिर अपराधी बताए जा रहे हैं. तीनों को साइबर पुलिस ने उस वक्त दबोचा जब वे अलग-अलग इलाके में अपराध की योजना बना रहे थे. पुलिस ने तीनों अपराधियों के पास से 2 बाइक, 5 मोबाइल और छह सीम कार्ड जब्त किये हैं. तीनों अपराधी एसबीआई का योनो लिंक भेजकर बैंक खाता धारक का अकाउंट खाली कर देते थे. इसके अलावा ठगी करने के लिए एयरटेल पेमेंट एप का भी इस्तेमाल करते थे. तीनों ने अब तक 25 लाख से अधिक की ठगी की है.