पलामू : पुलिस ने लूटी गई एक बाइक सहित नौ बाइक बरामद की है. साथ ही दो कांडों का खुलासा करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में सोनू सिंह, संतोष रजक एवं एक अन्य शामिल है. इस कांड का तीसरा आरोपित फरार है.
पुलिस ने छापेमारी को सोनू सिंह को पकड़ा
जिले की एसपी रिष्मा रमेशन ने शुक्रवार को बताया कि 27 जनवरी को जिले के पाण्डू थाना क्षेत्र के बनवारी मोड़ के पास तीन अज्ञात लुटेरों ने गढवा के चिरौजिया के सुदामा बैठा की बाइक लूट ली थी. पुलिस ने छापेमारी को सोनू सिंह को पकड़ा. उसके घर से एक अन्य बिना नंबर की स्प्लेंडर प्लस बाइक बरामद की गई, जिसका कोई कागजात उसके पास नहीं था.
संतोष रजक का अपने गोतिया से हमेशा विवाद रहता है
सोनू सिंह ने लूट की घटना के शामिल एक अन्य साथी का नाम संतोष रजक बताया, जिसके बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में यह बात सामने आई कि संतोष रजक सुदामा रजक के गोतिया परिवार से आता है. संतोष रजक का अपने गोतिया से हमेशा विवाद रहता है. इसी कारण बदला लेने के लिए संतोष ने दहेज में दी जानी वाली बाइक लूट ली थी, ताकि लड़की की शादी टूट जाए.
इसी तरह पांडू थाना क्षेत्र के ही गोलपा इलाके से विकास कुमार को गिरफ्तार कर उसके घर से चोरी की छह मोटरसाइकिलें बरामद की गई. एसपी ने बताया कि सारी मोटरसाइकिल जपला नौडीहा बाजार और लठैया इलाके के विभिन्न क्षेत्रों से चोरी की गई थी.