रांची : आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्याम जी….. के भजन के सुर ताल से हरमू रोड का श्री श्याम मंदिर गूंज रहा था. अवसर था 71वें श्री श्याम भंडारे का. प्रत्येक शनिवार को निरंतर श्री श्याम भंडारा होता है.
विश्वनाथ नारसरिया व अनिल नारनौली की अगुवाई में भंडारे का आयोजन
श्री श्याम मित्र मंडल के पहले महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया व उप मंत्री अनिल नारनौली की अगुवाई में भंडारे के यजमान श्री परिवार मुरारी लाल अग्रवाल, मंजू देवी अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, खाटू नरेश, लड्डू गोपाल, शालिग्राम जी, शिव परिवार, हनुमान जी व गुरुजनों को भंडारे का प्रसाद अर्पित कर परिवार के लिए खुशहाली की प्रार्थना की.
अग्रवाल परिवार ने आचार्य को प्रसाद खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया
भोग लगे प्रसाद को विशाल भंडारे में मिश्रित करके महाप्रसाद बनाया गया. यजमान श्री अग्रवाल परिवार ने मंदिर के आचार्य को भंडारे का प्रसाद खिलाकर दक्षिणा प्रदान कर आशीर्वाद प्राप्त किया. मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी की निगरानी में मंदिर में ही खाटू नरेश का प्रिय भोग चूरमा खीर, वेजिटेबल पुलाव, राजमा मखाने की दाल, चिप्स का प्रसाद निर्मित किया गया था. इसके अतिरिक्त आम रस व टाफी भी भंडारे में रखा गया था.
मंदिर परिसर भक्तों की लंबी-लंबी कतारें
प्रसाद वितरण का समय होते- होते मंदिर परिसर भक्तों से अट गया, हरमू रोड में भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. श्री गणेश जी महाराज की जय जयकारों के बीच श्री श्याम भंडारे का प्रसाद वितरण प्रारंभ किया गया. लगभग 3500 भक्तों ने श्री श्याम भंडारे का प्रसाद प्राप्त किया. दूसरी तरफ मंदिर में मत्था टेकने के लिए भक्त जनों की भारी भीड़ रही.
भंडारा वितरण में सहयोग किया
श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, मुरारी लाल अग्रवाल, पूर्व सांसद अजय मारू, मंजू अग्रवाल, श्रवण ढांढनिया, प्रकाश अग्रवाल, प्रदीप राजगढ़ीया, प्रियंका अग्रवाल, श्याम सुंदर शर्मा, गौरव अग्रवाल मोनू, अनुज मोदी, संतोष अग्रवाल, आशिष डालमिया, श्याम सुंदर जोशी, अमित सरावगी, श्वेता अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, राहुल मारू, राजेश अग्रवाल, मनोज खेतान, अंकित सिंह, अनूप दाधीच, अनिल नारनौली, राजेश चौधरी, कमलेश सावा, मनीष वर्मा, उपेंद्र पांडे, अभिषेक गुप्ता, अरुण बुधिया, भूषण मुंडा, नकुल मुंडा, संजय, अभिषेक सरावगी, अरविंद सोमानी, पंकज गाड़ोदिया, संजय सराफ, रौनक पोद्दार, रतन शर्मा, सलज अग्रवाल सोनू, साहित्य पवन, स्नेहा पोद्दार, मोहनलाल खंडेलवाल, संतोष पोद्दार, राजेश सिंघानिया सहित 75 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने भंडारा वितरण में सहयोग किया.
अमावस्या महा स्नान पर्व
सावन माह की पहली हरियाली सोमवती अमावस्या के अवसर पर सोमवार 17 जुलाई को खाटू नरेश का महा स्नान अनुष्ठान हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में होगा. विशेष श्रृंगार आरती प्रातः 8:30 बजे होगी.
श्री श्यामेश्वर महादेव का पूजन
हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में सोमवार को पूर्वाह्न 11:15 बजे से देवों के देव महादेव का रुद्राभिषेक पूजन समारोह होगा. सायं काल शिव परिवार का विशेष श्रृंगार होगा. रात्रि 7:15 बजे से प्रसाद वितरण होगा. इसके पूर्व 7:00 बजे आरती होगी. सुभाष- रौनक पोद्दार द्वारा विशेष श्रृंगार व प्रसाद की सेवा निवेदित की जाएगी. यह जानकारी मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने दी.