रांची : आजसू पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि महाजनी प्रथा का विरोध करने वाले लोग आज झारखंड राज्य में खुद महाजन बन बैठे हैं. राज्य एक कुशल और जनता के प्रति जवाबदेह नेतृत्व की कमी से गुजर रहा है. इस राज्य को एक ऐसा नेतृत्व चाहिए जो हर वर्ग और सबके विचारों को साथ लेकर चले. वर्तमान और भविष्य की पीढ़ी के लिए राज्य को बेहतर बनाने की चुनौती सामने है. हम सभी को मिलकर झारखंड की राजनीति को फिर से पटरी पर लाना है.
पद्मश्री मधु मंसूरी के पुत्र शाहजहां मंसूरी ने थामा आजसू का दामन
सुदेश महतो रविवार को अरगोड़ा मैदान में आयोजित मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे. मिलन समारोह में समाजसेवी जीतेंद्र सिंह अपने हजारों समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर पद्मश्री मधु मंसूरी के पुत्र जेएमएम नेता शाहजहां मंसूरी और रांची निवासी मो. कैफ, उमर अली, आफताब अलाम समेत कई लोग भी पार्टी में शामिल हुए.
राज्य के समेकित विकास के लिए आपका साथ और आपका भरोसा चाहिए
सुदेश कुमार महतो ने कहा कि कुछ लोग विरासत के साथ सत्ता में आ जाते हैं. फिर जनता की उम्मीदों और आकांक्षाओं पर काम करने के बजाय सत्ता के बेजा इस्तेमाल पर उतर जाते हैं. यह राज्य मात्र वोट से नहीं बेहतर नेतृत्व से चलेगा. हमारा एक मात्र ध्येय राज्य को संवारना है. राज्य के समेकित विकास के लिए आपका साथ और आपका भरोसा चाहिए.
सिल्ली विधानसभा क्षेत्र आज पूरे राज्य में विकास का आईना है
जीतेंद्र सिंह का पार्टी में स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति काफी चुनौतीपूर्ण क्षेत्र है. इस चुनौती को स्वीकारते हुए जीतेंद्र जनता की सेवा के उद्देश्य से पार्टी में शामिल हुए हैं. उन्होंने विभिन्न माध्यमों के जरिए समाज की सेवा पहले भी की है. वे पार्टी से जुड़कर लोकहित के कार्यों को आगे बढ़ायेंगे. जीतेंद्र सिंह ने कहा कि झारखंड की प्रगति के प्रति सुदेश के सोच और उनके कार्यों से प्रभावित होकर जमीनी स्तर पर कार्य करने वाली आजसू पार्टी में शामिल हो रहा हूं. अध्ययन, अनुशासन, अध्यात्म और आत्मविश्वास इन चार चीजों के साथ सुदेश के नेतृत्व में जनता की सेवा करना ही हमारा लक्ष्य है. सिल्ली विधानसभा क्षेत्र आज पूरे राज्य में विकास का आईना है.