इस वर्ष राज्य में अलकायदा के चार आतंकवादियों सहित 158 बदमाशों को एटीएस ने दबोचा

यूटिलिटी

रांची : झारखंड पुलिस के लिए वर्ष 2024 कामयाबी भरा रहा. आंतकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) ने वर्ष 2024 में विभिन्न जिलों से अलकायदा के चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया. इसके अलावा एटीएस ने झारखंड पर्यटन विकास निगम और झारखंड राज्य विद्युत कर्मचारी मास्टर ट्रस्ट से जुड़े मामलों में सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. इस कार्रवाई में 1.22 करोड़ रुपये के साथ करीब 15 लाख रुपये के आभूषण भी बरामद किये गये. साथ ही बैंक खाते में 47.20 करोड़ रुपये फ्रीज किये गये.

आईजी अभियान एवी होमकर, सीआईडी आईजी असीम विक्रांत मिंज और डीआईजी कार्मिक नौशाद आलम ने मंगलवार को झारखंड पुलिस मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर झारखंड पुलिस की उपलब्धियों को गिनाया. अधिकारियों ने संयुक्त रूप से एक वर्ष में झारखंड पुलिस के जरिये किये गये कार्यों और उपलब्धियां के बारे में जानकारी दी.संगठित गिरोह के 154 अपराधियों को एटीएस ने धर दबोचा

साल 2024 में झारखंड में संगठित अपराध से संबंधित कुल 97 मामले दर्ज हुए, जिसमें संगठित गिरोह के कुल 154 अपराधियों को पकड़ा गया. पांडेय गिरोह के 41, अमन साव गिरोह के 43, प्रिंस खान गिरोह के चार, सुजित सिन्हा गिरोह के एक, अमन श्रीवास्तव गिरोह के तीन, अखिलेश सिंह गिरोह के चार और अन्य 58 अपराधियों को को गिरफ्तार किया गया.

इनमें एक महत्वपूर्ण गिरफ्तारी पांडे गिरोह के सेकेंड-इन-कमांड गोविंद राय की भी थी, जिसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम था. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पांच हथियार, 67 गोली, एक देसी बम, नौ मोबाइल फोन, दो मोटरसाईकिल और 63 हजार रुपये बरामद किये गये.

पुलिस कर्मियों के कल्याण के लिए हुए कई अहम कार्य

झारखंड पुलिस मुख्यालय ने एक बोर्ड गठित कर अनुशंसा के आधार पर राज्य में कई पुलिसकर्मियों को पदोन्नति दी. इसमें 132 पुलिस अवर निरीक्षकों को पुलिस निरीक्षक के पद पर, 1203 सहायक अवर निरीक्षकों को पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर और 2713 आरक्षियों को सहायक अवर निरीक्षक के पद पर प्रोन्नति दी गयी. इसके अलावा 1034 सहायक अवर निरीक्षकों और 260 पुलिस अवर निरीक्षकों को एसीपी और एमएसीपी का लाभ मिला.

आईआरबी के 90 वरीय हवलदारों को सहायक अवर निरीक्षक (स) के पद पर और जैप-01 के 57 हवलदारों को अवर निरीक्षक (स) के पद पर प्रोन्नति दी गयी. पुलिस मुख्यालय ने अनुकंपा समिति के तहत चार बोर्ड का गठन किया, जिसमें 311 मामलों में से 109 बाल आरक्षी, 57 महिला आरक्षी और 155 सामान्य आरक्षी को स्वीकृति दी गयी.

इसके अलावा झारखंड पुलिस सहायता एवं कल्याण कोष के तहत दो बोर्ड का गठन कर 1232 लाभान्वितों को 3.89 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया. झारखंड पुलिस शिक्षा कोष के लिए गठित एक बोर्ड ने 8242 लाभान्वितों को 10.03 करोड़ रुपये का भुगतान किया. साथ ही झारखंड पुलिस परोपकारी कोष से एक बोर्ड ने 627 लाभान्वितों को 4.37 करोड़ रुपये दिये.

राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिता से संबंधित उपलब्धियां

हैदराबाद के पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी में 17 से 21 मार्च तक आयोजित 16वीं अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन प्रतियोगिता में जैप-01 के सहायक अवर निरीक्षक अवधेश कुमार और आरक्षी मनोज कुमार तिवारी ने शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीता.

लोकसभा और विधानसभा चुनाव की उपलब्धियां

साल 2024 में झारखंड में लोकसभा और विधानसभा चुनाव शांति से संपन्न हुए. पुलिस के प्रभावी प्रयासों के कारण चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या नहीं आयी और न ही कोई आपराधिक या नक्सली घटना घटी. इस वजह से चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराये जा सके.

जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निर्देश पर पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता के मार्गदर्शन में राज्य के सभी जिलों में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित किये गये. इस दौरान पुलिस ने आम लोगों की समस्याएं सुनीं और उनका त्वरित समाधान करने की कोशिश की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *