गुमला : मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि लोकसभा का यह चुनाव देश के लिए निर्णायक है. हम सब इंडी गठबंधन के हैं. आदिवासी मूलवासी अस्तित्व बचाने के लिये सरना धर्म कोड बनाया लेकिन भाजपा ने रोक दिया. ओबीसी के लिए 27 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था की लेकिन वो आगे नहीं बढ़ा. भाजपा पूरी तरह से आदिवासी-मूलवासी, पिछड़ा, दलित, गरीब विरोधी है. मुख्यमंत्री मंगलवार को गुमला जिले के बसिया के कोनबीर एनएचपीसी मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
चम्पाई ने कहा कि 2014 से पूरे देश में झूठ की खेती हो रही है. भाजपा ने झारखंड में सबसे ज्यादा शासन किया लेकिन झारखंड को अलग दिशा में ले गए. उन्होंने कहा कि झारखंड में पिछड़ेपन की जिम्मेदार भाजपा है. रोजगार और आदिवासी मूलवासी कल्याण की बात नहीं करते. दस साल से केवल जुमलेबाजी हो रही है. उन्होंने लोगों से अपील की कि पांच साल में मिला मौका नहीं गंवाना है. भाजपा को सत्ता से बेदखल करना है.
चम्पाई ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने प्राइमरी स्कूल बंद किए. गांव के बच्चों की शिक्षा प्रभावित हुई. इनकी मंशा आदिवासी कल्याण की नहीं है. भाजपा यहां का इतिहास मिटाना चाहती है. जंगल के भीतर भी योजना पहुंची. सर्वजन पेंशन स्कीम हम लाए. ये भाजपा वाले झारखंड को आगे बढ़ाना कभी नहीं सोचे. केवल खनिज का व्यापार किया. पूंजीपतियों को सब सौंप दिया. झारखंड खुद अपने पैरों पर खड़ा होगा.
चम्पाई ने कहा कि राहुल गांधी युवा सम्राट हैं. चुनाव संविधान बचाने के लिए है. लोकतंत्र को बचाने के लिए है. तानाशाही को मिटाना है. तानाशाही की वजह से ही हेमंत सोरेन जेल में हैं. हमें मजबूती से संघर्ष करना है. हमने अंग्रेजी सत्ता के खिलाफ लड़ाई की. हमें सुखदेव और कालीचरण को विजयी बनाना है. झारखंड की सभी 14 सीटों पर जीत हासिल करनी है.