
रांची : झारखंड में ईडी की छापेमारी पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि आप जानते हैं कि निशाना क्या है. हम अब इन सबके आदी हो गए हैं. यह ईडी की छापेमारी नहीं, बल्कि राजनीतिक छापेमारी है.
झारखंड में ईडी ने सोमवार को मंत्री मिथिलेश ठाकुर के भाई और पीएस सहित कई विभागीय इंजीनियर्स से जुड़े 20 ठिकानों पर छापेमारी की है. इस मामले पर मंत्री पत्रकारों से बातचीत में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि यदि ईडी पारदर्शिता से काम करे तो हम पूरा सहयोग करेंगे. ईडी को कठपुतली नहीं बनाना चाहिए. लोकसभा (चुनाव) से पहले भी मुझ पर भाजपा में शामिल होने का दबाव था. मैंने कहा था कि मैं मरते दम तक फांसी पर लटकूंगा लेकिन मैं ऐसा नहीं करुंगा. भाजपा झारखंड में फिर से हारेगी. हम झुकेंगे नहीं. ईडी को छापेमारी में क्या मिला, इसका खुलासा करना चाहिए ताकि जानकारी सार्वजनिक हो सके.
दूसरी ओर, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सारी चीजें कहीं न कहीं राजनीति से प्रेरित हैं. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस तरह की चीजें हो रही हैं लेकिन इससे भाजपा को कोई नफा नहीं होगा. जितना जुल्म होगा हम उतना मज़बूत होंगे. आने वाले चुनाव में जनता को तय करना है कि कौन सही है कौन गलत है. ना झुके हैं ना झुकेंगे, डटकर लड़े थे, डटकर लड़ेंगे.