रांची : आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि साढ़े चार साल से सत्तारूढ़ झामुमो-कांग्रेस ने राज्य का बड़ा नुकसान किया है. झामुमो से इस राज्य को बचाने के लिए हर वर्ग को आगे आना होगा. लोकसभा चुनाव में एनडीए की सभी सीटों पर जीत के बाद से ही झामुमो की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी. महतो सोमवार को बुंडू स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में बोल रहे थे. इस दौरान पार्टी की नीति एवं सिद्धांतों से प्रेरित होकर कई समाजसेवियों तथा जनप्रतिनिधियों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
महतो ने कहा कि यह चुनावी साल झारखंड के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है. हम सभी पर दोहरी जिम्मेदारी है. लोकसभा चुनाव के कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. इन दोनों चुनावों में हमें संगठनात्मक मजबूती के आधार पर जीत हासिल करनी है. पार्टी में शामिल हुए सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी समाज के हर वर्ग की चिंता करने के साथ और उनके विचार, भावना को साथ लेकर चलती है. आप सभी के पार्टी में शामिल होने से संगठन को मजबूती मिलेगी. आने वाले दिनों में क्षेत्र में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है.