मोदी सरकार का यह बजट संतुलित एवं युवा रोजगार उन्मुखी : सांसद मनीष

यूटिलिटी

हजारीबाग : झंडा चौक स्थित सांसद सेवा कार्यालय में बजट पर चर्चा को लेकर सांसद मनीष जायसवाल ने शनिवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार का यह बजट पूर्ण रूपेण संतुलित एवं युवा रोजगार उन्मुखी बजट है. इस बजट में युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए अनेक प्रावधान किए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अगले 5 वर्ष की अवधि के लिए बढ़ा दिया गया है, जिसमें 80 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ होगा. जायसवाल ने कहा कि युवाओं के खासकर रोजगार के उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पैकेज की घोषणा की गई है, जिसमें 5 वर्ष की अवधि में 4 करोड़ युवाओं को लाभ मिलेगा.

शिक्षा रोजगार और कौशल प्रशिक्षण के लिए 1. 48 लाख करोड रुपये का प्रावधान रखा गया है. किसानों की खेती बाड़ी के लिए 32 कृषि और बागवानी फसलों की नई 109 उच्च पैदावार वाली जलवायु अनुकूल किस्में जारी की जाएगी. ईपीएफओ में पंजीकृत कर्मचारियों को प्रतिमाह अधिकतम 15000 वेतन होगा, जिससे 210000 युवाओं को परोक्ष रूप से लाभ मिलेगा. सांसद ने कहा कि बजट में स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार के लिए जैविक खेती करवाने की व्यवस्था पर जोर दिया गया. उन्होंने कहा कि कीटनाशक दवाइयां एवं आधुनिक फ़र्टिलाइज़र के उपयोग करने का दुष्परिणाम है कि सिर्फ पंजाब में 7 प्रतिशत स्वस्थ लोग कैंसर से पीड़ित पाए गए.

उच्चतर शिक्षा के लिए बजट में युवा तथा युवतियों को 10 लाख तक के ऋण प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और आंध्र प्रदेश को शामिल करते हुए पूर्वी क्षेत्र के चाैहुमुखी विकास के लिए पूर्वोदय नामक योजना तैयार की है. सांसद ने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत अब तक 4 करोड़ आवास बनाया जा चुका है और अवास विहीन लोगों को 3 करोड़ आवास मुहैया कराने की योजना है. उन्होंने कहा कि ग्राम अभियान के तहत लगभग 63 000 गांवों में निवास करने वाले 5 करोड़ जनजातीय वर्ग के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा.

सांसद ने यह भी कहा कि युवाओं को शीर्ष कंपनियों में इंटर्नशिप योजना के तहत 5000 प्रति माह इंटर्नशिप भत्ताऔर 6000 की एक मुश्त सहायता दी जाएगी. जायसवाल ने कहा कि बजट में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत एक करोड़ घरों को प्रतिवर्ष मुफ्त बिजली प्राप्त करने में सक्षम बनाने के लिए रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने की योजना को बढ़ावा दिया गया है. उन्होंने कहा कि पीएम मुद्रा योजना के तहत दी जाने वाली राशि 10 लाख से बढाकर 20 लाख कर दी गई है. भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद ने भी मोदी के बजट को जन उपयोगी व संतुलित बजट बताया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *