रांची : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना हैं. खूंटी लोकसभा क्षेत्र के तहत रांची जिले के तमाड़ विधानसभा क्षेत्र और लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के मांडर विधानसभा क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. इसे लेकर शनिवार को खूंटी लोकसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक डीसी नेगी और निर्वाची पदाधिकारी 08-संसदीय क्षेत्र राहुल कुमार सिन्हा की देखरेख में माइक्रो ऑर्ब्जवर, पीठासीन पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की थर्ड रैन्डमाइजेशन पूरी की गयी.
इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा, नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग सह उपविकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव, सहायक निर्वाची पदाधिकारी मांडर विधानसभा क्षेत्र, सहायक निर्वाची पदाधिकारी तमाड़ विधानसभा क्षेत्र, जिला सूचना पदाधिकारी और अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. इसके साथ पोलिंग पार्टियों की बूथ टैगिंग भी पूरी हो गयी.