68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता का तीसरा दिन: बालिका वर्ग 400 मीटर हर्डल रेस में झारखंड की शिवानी कुमारी को मिला रजत पदक

यूटिलिटी

विजेताओं को खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशक श्री संदीप कुमार और आयोजन सचिव श्री धीरसेन सोरेंग ने प्रदान किया पदक

प्रतियोगिता के तीसरे दिन महाराष्ट्र के एथलीटों का रहा दबदबा

सांस्कृतिक संध्या में झारखंड के पारंपरिक झूमर नृत्य ने भरा रंग 

Ranchi : 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता अंतर्गत अंडर 19 एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आज तीसरा दिन था. आज झारखंड की शिवानी कुमारी ने बालिका वर्ग 400 मीटर हर्डल रेस में झारखंड को पदक दिलाया. शिवानी को प्रतियोगिता में रजत पदक मिला. बालिका वर्ग 400 मीटर हर्डल रेस में दिल्ली की हर्षिता गोस्वामी को स्वर्ण पदक और केरल की ज्योथिका को कांस्य पदक मिला है.

आज हुए 500 मीटर बालक वर्ग रेस वॉक प्रतियोगिता में राजस्थान के सचिन गढ़वाल को स्वर्ण पदक, केरल के मोहम्मद सुल्ता को रजत पदक और राजस्थान के रोहित कुमार को कांस्य पदक मिला. 300 मीटर बालिका वर्ग रेस वॉक में हरियाणा की सिया को स्वर्ण पदक, केंद्रीय विद्यालय की रक्षा प्रजापति को रजत पदक और राजस्थान की तमन्ना को कांस्य पदक मिला है. बालक वर्ग 300 मीटर दौड़ में हरियाणा के अर्जुन को स्वर्ण पदक, महाराष्ट के अभिनंदन सूर्या को रजत पदक और महाराष्ट्र के ही रोहित को कांस्य पदक मिला है. बालिका वर्ग 300 मीटर दौड़ में कर्णाटक की प्रणथी को स्वर्ण पदक, राजस्थान की मुस्कान को रजत पदक और महाराष्ट्र की साक्षी भंडारी को कांस्य पदक मिला है.

 400 मीटर बालक वर्ग हर्डल में कर्णाटक के भूषण सुनील को स्वर्ण पदक, केरल के मोहम्मद अशफाक को रजत पदक और विद्या भारती के अमित कुमार को कांस्य पदक मिला है. 3 केजी शॉटपुट बालिका वर्ग प्रतियोगिता में महाराष्ट्र की अमृता को स्वर्ण पदक, केरल की हेनिन एलिज़ाबेथ को रजत पदक और तमिलनाडु की अनुश्री को कांस्य पदक मिला है. बालक वर्ग हाई जंप में केरल के जुवेल थॉमस को स्वर्ण पदक, केंद्रीय विद्यालय के श्रीवत्सन को रजत पदक और तमिलनाडु के अशोक कुमार को कांस्य पदक मिला है. 1.5 केजी डिस्कस थ्रो बालक वर्ग प्रतियोगिता में केरल के सरवन को स्वर्ण पदक, राजस्थान के हंसराज को रजत और पंजाब के देवांश जग्गा को कांस्य पदक मिला है.

बालिका वर्ग हाई जंप में उत्तर प्रदेश की रीत राठौड़ को स्वर्ण पदक, CISCE की अमनदीप कौर और तमिलनाडु की वृंदा को संयुक्त रूप से रजत पदक मिला है. बालिका वर्ग पोल वॉल्ट में केरल की जिन्नत को स्वर्ण पदक, मध्य प्रदेश की श्रुति राठौड़ को रजत पदक और राजस्थान की नाजिया खान को कांस्य पदक मिला है. बालक वर्ग जेवलिन थ्रो में विद्याभारती के मोहम्मद शहंशाह को स्वर्ण पदक, महाराष्ट्र के पंकज को रजत, सीबीएससी के सुमित कुमार को कांस्य पदक मिला है. बालक वर्ग 5 केजी हैमर थ्रो में उत्तर प्रदेश के गोलू यादव को स्वर्ण पदक, हरियाणा के अमन को रजत पदक और विद्याभारती के अब्दुल रहमान को कांस्य पदक मिला है.

सांस्कृतिक संध्या में झारखंड के झूमर डांस ने भरा रंग

प्रतियोगिता के बाद आयोजित सांस्कृतिक संध्या में झारखंड के पारंपरिक झूमर डांस ने रंग भर दिया. राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं के प्रतीक इस नृत्य प्रस्तुति के दौरान विभिन्न राज्यों से आये खिलाड़ी और अतिथि भी झूमते दिखे. आयोजन परिसर ढोल, नगाड़ा और मांदर जैसे वाद्ययंत्रों की मधुर धुन से सराबोर रहा. अग्नि डांस ग्रुप के द्वारा राष्ट्रभक्ति से भरे गीतों पर प्रस्तुतियों ने माहौल में राष्ट्रवाद का जोश भर दिया. श्री अवध और श्रीमती अनिता कुमारी ने अपने मधुर गीतों से सबका मन मोह लिया.

अंडर 14 बालक वर्ग हॉकी प्रतियोगिता के झारखंड के आशीष को बेस्ट ऑल राउंडर का पुरस्कार

भोपाल में आयोजित अंडर 14 बालक वर्ग हॉकी प्रतियोगिता में झारखंड के आशीष पूर्ति को बेस्ट ऑल राउंडर प्लेयर का पुरस्कार मिला है. इस प्रत्योगिता का सेमीफइनल मुक़ाबला आज खेला गया. झारखंड अंडर 14 हॉकी टीम के कोच श्री सैयद मोहम्मद मशरूर और टीम मैनेजर श्री राजन गुरुंग है. सेमीफइनल में झारखंड के टीम तीसरे स्थान पर रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *