रांची : भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव के घर पर रविवार की देर रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया है. यह घटना अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू कॉलोनी के सहजानंद चौक पर स्थित भाजपा प्रवक्ता के घर में हुई है. चोरों ने अलमीरा तोड़कर सारा सामान बिखेर दिया.
प्रतुल शाहदेव ने सोमवार को एक्स पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि चोर ने मेरे घर के ऊपर वाले कमरे में जमकर उत्पात मचाया. ऐसा लग रहा था कि घर में घुसने वालों को मेरे सीसीटीवी का पोजीशन अच्छे से पता था. यानी उन्होंने मेरे घर की रेकी की थी.
प्रतुल शाहदेव ने बताया कि सीसीटीवी में एक चोर की तस्वीर भी कैद हुई है. उन्होंने इस संबंध में रांची पुलिस को सूचना दे दी है. उन्होंने उम्मीद जतायी है कि पुलिस शीघ्र इस घटना का उद्भेदन करेगी.
भाजपा प्रवक्ता ने सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि शहर के मध्य में राजपथ पर स्थित मेरे घर में जब ऐसी वारदात हो सकती तो बाकी लोग कितने महफूज है? मुख्यमंत्री से कड़ी कार्रवाई की अपेक्षा है.
अरगोड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही एफएसएल की टीम के साथ जांच पड़ताल की जा रही है.