![](https://i.ibb.co/W5RdG1s/a6999f44-3085-4f62-86db-7ab96cf48c37.jpg)
दीपक कुमार साहू को एमएजी और हेमा कुमारी डब्लूएजी में चयन
![](https://i.ibb.co/f1vx1gs/ac77a9d3-6352-40a5-8319-12479f89918a.jpg)
रांची: भारतीय जिमनास्टिक महासंघ ने 6 फरवरी से 14 फरवरी 2025 तक उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में झारखंड के दो जजों दीपक कुमार साहु को एमएजी और हेमा कुमारी डब्लूएजी को सफलतापूर्वक प्रतियोगिता संचालित करने में योगदान के लिए मनोनीत किया है.
यह चयन उनकी दक्षता और खेल आयोजनों के सफल संचालन में योगदान को ध्यान में रखते हुए किया गया है.प्रतियोगिता के संचालन के लिए इनके मनोनयन पर झारखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष आर. के. आनंद, कार्यकारी अध्यक्ष शेखर बोस, महासचिव मधुकांत पाठक, कोषाध्यक्ष शिवेंद्र दुबे और झारखंड जिम्नास्टिक संघ के प्रमुख सदस्य तूलिका श्रीवास्तव, गोविंद झा, राजीव रंजन, रंजीता रंजन, मुक्तिलता खेस, शशि भूषण पाण्डेय, राकेश कुमार ने उन्हें बधाई दी है.
इसके अलावा, खेल विभाग के सचिव मनोज कुमार, निदेशक खेल संदीप कुमार, और जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार ने भी दीपक कुमार साहू को इस सम्मानजनक भूमिका के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं.