रांची

शिबू सोरेन के श्राद्ध कार्यक्रम में होगी कड़ी सुरक्षा, 9 IPS और 40 DSP स्तर के अधिकारी तैनात

Ramgarh : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिता, झारखंड आंदोलन के प्रणेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध कार्यक्रम का आयोजन 16 अगस्त को उनके पैतृक गांव नेमरा, रामगढ़ में होगा। इस मौके पर पूरे झारखंड से बड़ी संख्या में लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे।

कार्यक्रम के दौरान कानून-व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए झारखंड पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं। DGP अनुराग गुप्ता के आदेश पर 14 से 16 अगस्त तक 9 वरिष्ठ IPS अधिकारियों को रामगढ़ में तैनात किया गया है। इनमें प्रियदर्शी आलोक (रेल डीआईजी), किशोर कौशल (जैप-7 कमांडेंट), अंजनी अंजन (एसपी, जेपीए), एचपी जनार्दनन (एसपी, स्पेशल ब्रांच), आशुतोष शेखर (एसपी, पीटीसी), एहतेशाम वकारिब (एसपी), सौरभ (जैप-1 कमांडेंट), अजय सिन्हा (एसपी, आईटीएस) और मनोज स्वर्गीयरी (एसपी) शामिल हैं।

इसके अलावा, DSP स्तर के 40 अधिकारियों को भी 12 से 17 अगस्त तक ड्यूटी पर लगाया गया है। इन्हें विभिन्न जिलों से बुलाकर रामगढ़ में तैनात किया गया है। यह व्यवस्था कार्यक्रम के दौरान यातायात प्रबंधन और सुरक्षा को सुचारू रखने के लिए की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *