पुलिस अलर्ट, 10000 से अधिक जवानों की रहेगी तैनाती
रांची : राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दुर्गा पूजा के दौरान राज्य में शांति और विधि-व्यवस्था बनी रही, इसको लेकर झारखंड पुलिस अलर्ट मोड पर है.शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिलों में लगभग दस हजार से अधिक सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की गयी है.
पूजा के दौरान असामाजिक तत्व पूजा के उत्साह में किसी तरह का खलल न डाल सकें. इसे लेकर यह तैनाती की गई है. सुरक्षा व्यवस्था में 5030 लाठी बल और 4975 होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है. इसके अलावा रैप की पांच, बीडीएस की टीम और अश्रु गैस की चार कंपनियों की भी तैनाती की गयी है. साथ ही रेंज के डीआईजी के नियंत्रण में 570 जवानों को रिजर्व रखा गया है. राज्य के अलग-अलग जिले में विशेष शाखा के जवान और अधिकारी भी सादे लिबाज में तैनात किये गये हैं, जो हर संदिग्धों पर नजर रखेंगे. अगर कहीं भी किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखी, तो वह उस पर तुरंत कार्रवाई के लिए पहल करेंगे.
इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से सभी जिले के कंट्रोल रूम में अतिरिक्त पुलिस बलो को रखा गया है, जिससे किसी भी तरह की आपात स्थिति में निपटा जा सके.
साथ ही सभी पूजा पंडालों को सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा अत्यधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से नजर रखने को कहा गया है.
दुर्गा पूजा की सुरक्षा को लेकर रांची में 1600, हजारीबाग में 600, जमशेदपुर में 950, गिरिडीह में 535,खूंटी में 200,सिमडेगा में 250,लोहरदगा 400,गुमला में 370,चाईबासा में 250
सरायकेला में 200,पलामू में 455
गढ़वा में 250, लातेहार में 200,कोडरमा में 400,
रामगढ़ में 270,चतरा में 320,बोकारो में 525, धनबाद में 675, दुमका में 370, देवघर में 260, पाकुड में 200
जामताड़ा में 200, गोड्डा में 250
साहेबगंज में 275 अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है. इसके अलावा सभी पूजा पंडालून में दंडाधिकारी के साथ पुलिस वालों की तैनाती रहेगी.
आईजी अभियान सह पुलिस प्रवक्ता एवी होमकर ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर राजधानी रांची सहित राज्य के सभी जिलों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है.