![](https://scontent.fpat1-1.fna.fbcdn.net/v/t39.30808-6/467735662_445254165278069_8346075256651022821_n.jpg?stp=dst-jpg_p180x540&_nc_cat=110&ccb=1-7&_nc_sid=127cfc&_nc_ohc=jbEoBoU_bOEQ7kNvgHEEMzY&_nc_zt=23&_nc_ht=scontent.fpat1-1.fna&_nc_gid=AsfbsvTIrBSLnyg_tMcK0pb&oh=00_AYCPK55TEj5X638oMxXEmI5Egrjp0aAF4ViUdLUkarifRg&oe=67451A58)
झारखंड की मीठी यादें साथ लेकर जा रहा हूं : शिवराज सिंह चौहान
रांची : केंद्रीय कृषि मंत्री एवं झारखंड भाजपा के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कार्यकर्ताओं से प्रदेश कार्यालय में मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने प्रदेश में एनडीए की सरकार बनने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि झारखंड से मैं बहुत सी मीठी स्मृतियां लेकर जा रहा हूं. ये अद्भुत प्रदेश के साथ संसाधनों से भरपूर है. यहां की भूमि ऊपजाऊ है. यहां के लोग काफी मेहनतकश हैं. यहां की भली और भोली जनता अद्भुत स्नेह और प्यार देती है. इस प्रदेश से मैं व्यक्तिगत रूप से जुड़ गया हूं.
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि संसाधनों से भरपूर यहां खनिज संपदा, वन संपदा, जल संपदा, यहां के परिश्रमी लोग, उपजाऊ भूमि, इतना कुछ है कि झारखंड सचमुच में विकास और प्रगति के नए आयाम छू सकता है. मुझे विश्वास है कि झारखंड में अब बीजेपी-एनडीए की सरकार बनेगी और संसाधनों का बेहतर उपयोग करके एक समृद्ध, विकसित, सशक्त और घुसपैठिया मुक्त राज्य झारखंड बनेगा. मैं झारखंड की जनता, यहां के कार्यकर्ताओं का आभारी हूं उनका अद्भूत स्नेह और प्यार मिला है.
उन्होंने कहा कि मन में ये ही भाव है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में और मार्गदर्शन में झारखंड बढ़े और प्रगति करे. ये अमीर धरती है, यहां से गरीबी को पूरी तरह से खत्म किया जा सकता है. मैं व्यक्तिगत रूप से अंतरआत्मा से झारखंड से जुड़ गया हूं. कृषि मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय के माध्यम से भी झारखंड की जनता की जो सेवा हो सकेगी, वो करने का प्रयत्न करेंगे. इस अद्भूत प्रेम के लिए जनता को बारम्बार प्रणाम.
एग्जिट पोल के आंकड़ों पर झारखंड भाजपा के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रति जनता का श्रद्धा व विश्वास है. जनता को पता है कि बीजेपी की सरकार ही उनके हित के लिए काम कर सकती है, इसलिए जनता ने बीजेपी को वोट दिया, एनडीए का साथ दिया. उन्होंने अंत में कहा कि एनडीए को शानदार बहुमत को मिलेगा. इसके बाद चौहान दिल्ली के लिए रवाना हो गए.