चैंबर पत्रिका में होगी कई तरह की जानकारियां

राँची

रांची : चैंबर पत्रिका के नये अंक का विमोचन अप्रैल के प्रथम सप्ताह में होगा. इस आशय की सहमति आज चैंबर भवन में संपन्न हुई उप समिति की बैठक में बनाई गई. उप समिति चेयरमेन सुनिल सरावगी और अभिषेक अग्रवाल ने संयुक्त रूप से पत्रिका प्रकाशन की प्रगति की जानकारी देते हुए इसे अत्यधिक आकर्षक बनाने के लिए सदस्यों से सुझाव भी मांगा.

उपयोगी सरकारी अधिसूचनाएं, नोटिसों का भी उल्लेख

यह निर्णय लिया गया कि नये अंक में व्यापारियों के लिए उपयोगी सरकारी अधिसूचनाएं, नोटिसों का भी उल्लेख किया जायेगा ताकि व्यापारी इससे स्वयं को अपडेट रख सकें. वर्तमान सत्र में चैंबर पत्रिका के पहले अंक की चहुंओर प्रशंसा होने पर बैठक में सदस्यों ने संतोष जताते हुए कहा कि पत्रिका का अधिकाधिक संख्या में वितरण होने से लोगों में चैंबर पत्रिका के प्रति जिज्ञासा बढ़ी है.

मेगा ट्रेड फेयर  में सहभागिता की अपील

झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स और जीएस मार्केटिंग एसोसियेट्स के संयुक्त तत्वावधान में अप्रैल माह में आयोजित किये जानेवाले इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर की सफलता पर भी चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने चर्चा करते हुए सभी व्यापारियों व उद्यमियों से इस फेयर में सहभागिता की अपील की.

बैठक में अध्यक्ष किशोर मंत्री, सह सचिव रोहित पोद्दार के अलावा पत्रिका कमिटी के चेयरमैन सुनील सरावगी और अभिषेक अग्रवाल उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *