रांची में होगा हॉकी का रोमांच, सारा अली खान होंगी उद्घाटन समारोह में शामिल

यूटिलिटी

रांची: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा सारा अली खान 12 जनवरी 2025 को रांची आने वाली हैं. वह मोरहाबादी के एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में आयोजित होने जा रहे हॉकी इंडिया वीमेन लीग के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगी. सारा, जोकि फेमस अभिनेता सैफ अली खान और एक्ट्रेस अमृता सिंह की बेटी हैं, पहली बार रांची में इस महत्वपूर्ण आयोजन का हिस्सा बनेंगी.

लीग में होंगे 4 टीमों के बीच दिलचस्प मुकाबले

इस लीग में कुल 13 मैच खेले जाएंगे, जिनमें 4 टीमें हिस्सा लेंगी: दिल्ली एसजी पाइपर्स, ओडिशा वॉरियर्स, बंगाल टाइगर्स और सूरमा हॉकी क्लब. लीग में झारखंड की 6 महिला हॉकी खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी. इनमें सूरमा हॉकी क्लब की सलीमा टेटे और निक्की प्रधान, दिल्ली एसजी पाइपर्स की संगीता कुमारी और दीपिका सोरेंग, तथा बंगाल टाइगर्स की ब्यूटी डुंगडुंग और बिनिमा धान शामिल हैं.

12 जनवरी को होगा पहला मुकाबला

लीग का पहला मुकाबला 12 जनवरी को दिल्ली एसजी पाइपर्स और ओडिशा वॉरियर्स के बीच होगा. इसके बाद, 17 और 19 जनवरी को राउरकेला में और मुकाबले खेले जाएंगे.

झारखंड में शुरू हुई तैयारियां

झारखंड सरकार और आयोजनकर्ताओं ने टूर्नामेंट की तैयारियां शुरू कर दी हैं. स्टेडियम को बेहतर बनाने के लिए काम चल रहा है और लाइटिंग, एलईडी समेत अन्य उपकरणों का परीक्षण किया जा रहा है. रांची के होटल्स में भी लीग के लिए बुकिंग हो चुकी हैं. सूत्रों के अनुसार, टीमें 8 जनवरी से रांची पहुंचनी शुरू हो जाएंगी.

हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने बताया कि लीग की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और राज्य में एक बार फिर हॉकी का रोमांच देखने को मिलेगा. 13 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में दर्शकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की हॉकी का आनंद लेने का मौका मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *