रांची : झारखंड में एक बार फिर से बदलाव होगा. 11 और 12 फरवरी को राज्य में फिर से हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. बारिश पश्चिमी विक्षोभ के असर से होगी. 11 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से में बारिश की संभावना है. इसमें पलामू, गढ़वा, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, कोडरमा जिले शामिल हैं.
इन जिलों में 11 और 12 फरवरी को गर्जन की भी संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 12 फरवरी को पश्चिमी हिस्से के साथ ही मध्य भाग में भी बारिश की संभावना है, जिसमें खूंटी, रांची, रामगढ़, हजारीबाग, गुमला जिला शामिल हैं. इन जिलों में 11 और 12 फरवरी को गर्जन की भी संभावना व्यक्त की गयी है. सात से 10 फरवरी तक राज्य भर में आंशिक बादल का असर देखा जायेगा. बादल छाये रहने के कारण न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जायेगी, जो तीन डिग्री तक की होगी लेकिन तीन दिनों के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जायेगी, जो दो डिग्री तक होगी.