रांची : झारखंड हाईकोर्ट में 13 नवंबर को विधानसभा चुनावों को लेकर अवकाश रहेगा. इस दिन रांची जिले के हटिया, कांके और अन्य विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा, जिसके मद्देनजर हाईकोर्ट ने यह निर्णय लिया है.
नोटिफिकेशन जारी
हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया कि 13 नवंबर को चुनाव के कारण कोर्ट में अवकाश रहेगा. हालांकि, इस अवकाश की भरपाई 7 दिसंबर, शनिवार को की जाएगी, जब हाईकोर्ट में सामान्य कार्य दिवस होगा.
20 नवंबर को पहले से ही अवकाश घोषित
इससे पहले, झारखंड हाईकोर्ट ने 20 नवंबर को खिजरी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान के कारण अवकाश की घोषणा की थी. अब, 13 नवंबर को भी चुनाव के कारण अवकाश रहेगा, जिससे इस दिन कोर्ट में कामकाज नहीं होगा.