रांची : राजधानी रांची के बरियातू रोड स्थित आलम अस्पताल में जोरदार हंगामा हो रहा है. दरअसल एक दिन पूर्व अस्पताल में भर्ती हुए मरीज की मौत हो गई थी. मरीज पेट दर्द की शिकायत को लेकर अस्पताल में भर्ती हुआ था. परिजनों का आरोप है कि आज दोपहर उसे अचानक सांस लेने में परेशानी होने लगी. जिसकी सूचना उन्होंने डॉक्टरों को दी, लेकिन सूचना के 1 घंटे बाद जब डॉक्टर मौके पर पहुंचे तब तक मरीज की मौत हो चुकी थी.
दो घंटे बाद की गई मृत्यु की पुष्टि
परिजनों का कहना है कि 48 वर्षीय मोहम्मद इश्तियाक खान ने अपने अटेंडेंट को सूचना दी की उसे सांस लेने में परेशानी हो रही है. जिसकी सूचना अस्पताल के डॉक्टर को दी गई. लेकिन डॉक्टर ने कहा कि वहां पर नर्स मौजूद है. वह दवा दे देगी. लिहाजा मरीज की मौत हो गई. डॉक्टर पहुंचे और शॉक एवं अन्य माध्यम से मरीज की जांच करने लगे. वहीं मरीज के मृत होने की पुष्टि 2 घंटे बाद की गई.
डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप
परिजनों का कहना है कि अगर समय रहते डॉक्टर पहुंच जाते तो मरीज की जान बच सकती थी. उन्होंने कहा कि अगर डॉक्टर समय पर उन्हें रेफर भी करते तो इस गोल्डन आवर में उसकी जान बचाई जा सकती थी. हालांकि इस बीच पुलिस मौके पर पहुंच कर परिजन और अस्पताल प्रबंधन के बीच वार्ता कर रही है और परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है. मौके पर सैंकड़ों की संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे.