पूजा पंडाल में सीसीटीवी, अग्निशमन और सुरक्षा के हो पुख्ता इंतजाम : सीओ
रामगढ़, 18 सितंबर । शहर में दुर्गा पूजा के त्यौहार को लेकर जिला प्रशासन ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है। सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट पर है। गुरुवार को सदर थाने में शांति समिति की बैठक के दौरान पूजा समितियों को सुरक्षा को लेकर स्पष्ट निर्देश दिया गया है। बैठक में मौजूद अंचल अधिकारी रमेश रविदास ने कहा कि पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन सिलेंडर और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए। श्रद्धालुओं के प्रवेश और निकास के लिए अलग व्यवस्था बनानी होगी। पूजा पंडाल में बिजली के कनेक्शन के लिए बिजली विभाग से भी एनओसी लेना होगा। अंचल अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से चलंत शौचालय और पेयजल की व्यवस्था होगी। इसके अलावा पूजा समिति के सदस्य अपने वॉलिंटियर्स भी तैयार रखें। ताकि पूजा के दौरान उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।
उपद्रवियों पर रहेगी पुलिस की नजर
बैठक में एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने कहा कि त्योहार में उपद्रवियों की संख्या भी बढ़ जाती है। पूजा पंडाल में जेब कतरे भी मौजूद रहते हैं। पंडाल के आसपास सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। लेकिन पंडाल के अंदर वॉलिंटियर्स को भी अलर्ट रहना होगा। पूजा पंडाल में महिला और पुरुष के प्रवेश के लिए अलग व्यवस्था हो। साथ ही लगातार अनाउंसमेंट भी होते रहना चाहिए। पुलिस सोशल मीडिया पर भी निगाह रखेगी। शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
17 स्थानों पर होगी पूजा, छह जगह जलेगा रावण
बैठक में रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे ने बताया कि शहर में 17 स्थानों पर मां दुर्गा की स्थापित होती है। इसमें 10 समितियां लाइसेंसी हैं। सात जगहों गैर लाइसेंसी समितियां पूजा करती हैं। छह स्थानों पर रावण दहन कार्यक्रम आयोजित होता है। इन सभी स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पुलिस प्रशासन की ओर से किया जाएगा। पुलिस लगातार पेट्रोलिंग भी करेगी। लेकिन पूजा समिति का सहयोग बेहद जरूरी है। सप्तमी से लेकर दसमी तक सड़क पर काफी भीड़ होती है। इस दौरान यातायात व्यवस्था भी बेहतर बनाने के लिए पूजा समिति तत्पर रहे।
शांति समिति की बैठक में सब इंस्पेक्टर अरविंद सिंह, मंटू शर्मा, विद्युत विभाग के अरविंद कुमार, सांसद प्रतिनिधि धनंजय कुमार पुटूस, इंद्रपाल सिंह सैनी, अरुण राय, आसिफ इकबाल, हरेंद्र राय, परमजीत सिंह सैनी, अजीत गुप्ता, अंकित सिंह, श्याम किशोर शर्मा, ग्यास खान, अरविंद जायसवाल, सहित अन्य उपस्थित थे।
