रांची : राज्य के परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ ने कहा कि राज्यवासियों को बेहतर परिवहन सुविधा में किसी तरह की कोई चूक न हो इसे सुनिश्चित किया जाए. दीपक बिरुआ ने वाहन चलाने में बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति वाहन चालकों को जागरूक करने की बात कही ताकि सड़क हादसों को कम किया जा सके.
मंत्री ने बुधवार को विभाग के कार्यों की समीक्षा की. साथ ही मुख्यमंत्री ग्राम्य गाड़ी योजना के पूरी तरह से क्रियान्वयन में विस्तार से चर्चा की. मंत्री ने परिवहन विभाग को राजस्व वृद्धि करने के लिए कार्य करने को कहा. साथ ही ओवरलोडिंग पर कड़ी कार्रवाई और चेकनाका पर वाहनों की जांच तत्परता से करने को कहा.
परिवहन विभाग की बैठक में परिवहन सचिव कृपानंद झा, परिवहन संयुक्त आयुक्त सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद रहे.