धनबाद : धनबाद थाना क्षेत्र के हीरापुर हटिया स्थित कृष्णा ज्वेलर्स में गुरुवार की देर रात चोरों ने सेंधमारी कर लाखों रुपए के जेवर चुरा लिया. घटना की जानकारी दुकान संचालक कृष्णा अग्रवाल को शुक्रवार की सुबह मिली. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना धनबाद थाना को दी. मौके पर पहुंची पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुटी है.
आभूषण की कीमत लगभग पांच से सात लख रुपए
दुकान संचालक कृष्ण अग्रवाल ने बताया कि चोरों ने रात करीब दो बजे के आसपास दुकान का शटर काटकर दुकान में रखें सोना एवं चांदी के बने जेवरात ले भागे. जिसकी कीमत लगभग पांच से सात लख रुपए है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को उन्होंने दुकान नहीं खोला था, लेकिन शाम में वह दुकान देखने पहुंचे थे. वहीं आज सुबह बगल के एक दुकान संचालक ने उन्हें फोन कर बताया कि दुकान का शटर टूटा हुआ है. इसके बाद मौके पर पहुंच कर उन्होंने देखा की दुकान का शटर आधा खुला हुआ था. वहीं दुकान में रखे सोना एवं चांदी के जेवरात भी गायब थे. सीसीटीवी की बात पूछने पर उन्होंने बताया कि दुकान में सीसीटीवी लगाने के लिए बात की गई है, लेकिन अभी तक दुकान में सीसीटीवी नहीं लगा है.
पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जांच कर रही
वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे हीरापुर हटिया चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष मनोरंजन सिंह ने बताया कि कृष्णा अग्रवाल ज्वेलर्स में चोरी की घटना हुई है, जिसकी जानकारी शुक्रवार सुबह को हुई. पुलिस भी मौके पर पहुंच कर घटना की जांच कर रही है. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है. पास में लगे एक सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि रात करीब दो बजे के आसपास चोर शटर काट रहे हैं. वहीं मामले की जांच कर रही धनबाद थाना पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस घटना में संलिप्त चोरों को धरदबोचा जाएगा.