राज्य के युवा हर हाल में चुनाव में मताधिकार का इस्तेमाल जरूर करें : बाबूलाल मरांडी

यूटिलिटी

रांची : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य के युवा हर हाल में चुनाव में मताधिकार का इस्तेमाल जरूर करें. उन्हाेंने युवाओं को याद दिलाते कहा है कि राज्य सरकार के निकम्मेपन, समय पर परीक्षा आयोजित ना करा पाने जैसे कुकर्मों के कारण यहां के युवाओं का भविष्य दांव पर लगता रहा है.

उन्हाेंने रविवार काे एक्स पर भी लिखा है कि झारखंड के चुनाव की तारीखें नजदीक आ चुकी हैं. यह समय है कि हम सभी अपने अधिकारों का इस्तेमाल करें और अपने भविष्य की रक्षा करें. पिछले पांच सालों में हेमंत सोरेन की लापरवाही, भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी के कारण सरकार और संस्थानों से युवाओं का विश्वास खत्म हो चुका है. आखिर उस सरकार पर आप कैसे भरोसा कर सकते हैं, जिसने बार-बार आपके सपनों के साथ खिलवाड़ किया है? हेमंत सोरेन, जिन्होंने पांच साल पहले आपसे बड़े-बड़े वादे किए थे, वही हेमंत सोरेन हैं, जो पिछले पांच सालों से सत्ता में रहते हुए आपके भविष्य को लूटने और आपकी मेहनत को मिट्टी में मिलाने का काम कर रहे हैं.

बाबूलाल ने सवाल करते कहा है कि क्या आप भूल सकते हैं कि इन पांच सालों में एक भी परीक्षा सुचारू रूप से नहीं हो सकी? कितनी बार आपने पूरी मेहनत से परीक्षा की तैयारी की, फॉर्म भरे और उम्मीदों से भरे रहे लेकिन जब परीक्षा का दिन आया, तो पेपर लीक हो गए. यह सिर्फ लापरवाही नहीं थी, बल्कि एक सोची-समझी साजिश थी, जिसमें हेमंत सोरेन और उनके साथियों को केवल पैसों की परवाह थी. खुद मुख्यमंत्री के करीबी लोग इस भ्रष्ट खेल का हिस्सा थे, जिन्होंने आपके सपनों को पैसों के लिए बेच दिया. याद कीजिए वह दिन जब ईडी ने मुख्यमंत्री के करीबी के घर से परीक्षा के एडमिट कार्ड बरामद किए थे. कितने अभ्यर्थी ऐसे थे जिनसे पैसे लेकर बाकी छात्रों का भविष्य बर्बाद करने की कोशिश की गई थी.

बाबूलाल ने युवाओं से अपील करते कहा है कि अब समय आ गया है कि आप इस विश्वासघात का बदला लें. यह चुनाव सिर्फ एक वोट डालने का नहीं है. यह उन लोगों को सबक सिखाने का मौका है, जिन्होंने आपके सपनों के साथ खिलवाड़ किया, जो नेता यह सोचता है कि वह आपकी मेहनत का मजाक उड़ाकर बच जाएगा, उसे यह समझना होगा कि युवा कभी भूलते नहीं हैं. इस बार चुनाव आपका है, भविष्य आपका है और फैसला भी आपका होना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *