आजसू मिलन समारोह में थड़पखना के युवाओं ने थामा पार्टी का दामन

यूटिलिटी

राँची : सैकड़ों युवाओं ने आज शनिवार को थड़पखना उर्दू स्कूल मैदान में आजसू पार्टी का दामन थामा. राज्य की राजनीति में सकारात्मक बदलाव के लिए युवाओं की भागीदारी जरूरी है. राजनीति में किसी एक व्यक्ति का विचार नहीं बल्कि सामूहिकता के बोध के साथ अनेक विचारों को समाहित करना महत्वपूर्ण होता है. ये बातें आजसू पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने थड़पखना उर्दू स्कूल मैदान में आयोजित मिलन समारोह में कहीं. इस दौरान तबरेज शम्स उर्फ़ अर्शी के नेतृत्व में काफी संख्या में युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. मंच का संचालन मो. आमिर सोहेल ने किया.

इन्होंने ली सदस्यता

तबरेज शम्स (अर्शी), शमीम अख्तर (विक्की), मो. कलीम, मंसूर हवारी, अफरीदी जावेद, मो. तौशी, अशर वसी, मुमताज़ हुसैन (गोलू), मो. फैसल, मो. सगीर हवारी, मो. सज्जाद हवारी, मो. फिरोज, मो. आसिफ परवेज़ समेत अन्य युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

आजसू मिलन समारोह में ये थे उपस्थित

आजसू मिलन समारोह में मुख्य रूप से पार्टी के मुख्य केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देव शरण भगत, श्री जितेन्द्र सिंह केंद्रीय सचिव सह रांची महानगर प्रभारी, मो. मोहसिन खान, सल्लू खान, एस अली. बंटी यादव, अमित वर्मा, आजसू छात्र संघ के प्रदेश प्रभारी हरीश कुमार समेत कई आजसू के वरिष्ठ नेता व नेत्री उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *