रामगढ़ : शहर के फुटबॉल ग्राउंड में रविवार को महिला जनाधिकार मंच के तत्वधान में महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में समाज में अहम भूमिका निभा रही महिलाओं को सम्मानित किया गया. साथ ही महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर भी आवाज बुलंद की गई. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी निशि पांडे शामिल हुई. उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में नारी शक्ति का डंका बज रहा है. हर कोई नारी शक्ति के पीछे ही दिखाई पड़ रहा है. लेकिन इसके बावजूद समाज का वह चेहरा भी है जहां महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं. इसके लिए महिलाओं को संगठित होकर एक दूसरे का सहयोग करना होगा.
उन्होंने कहा कि अगर किसी महिला को परेशानी है तो उसके सहयोग में दूसरी महिला को सबसे पहले आगे आना होगा. उन्होंने कहा कि मैं सभी के साथ खड़ी हूं और जब भी किसी को जरूरत लगे बेझिझक उनसे सहयोग मांगे. उन्होंने कहा कि आज इस मौके पर हम यह संकल्प लें कि महिलाएं मिलकर आगे बढ़ेंगी. समाजसेवी निशि पांडे को संगठन की अध्यक्ष मधु गुप्ता ने अंग वस्त्र और पुष्प देकर सम्मानित किया.
इस कार्यक्रम में रामगढ़ थाने में पद स्थापित महिला सब इंस्पेक्टर मालती कुमारी को सम्मानित किया गया. इस दौरान स्कूली छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. पूरे जिले से आई महिलाओं ने इस कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया. इस कार्यक्रम में शामिल व्यवसाई विजय मेवाड़ ने कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती. वैसे तो हर दिन महिलाओं को ही समर्पित है. लेकिन विश्व महिला दिवस इस लिए मनाया जाता है क्योंकि समाज को दिशा दिखाने वाली महिलाओं को प्रोत्साहित किया जाए और उनसे प्रेरणा लेकर अन्य महिलाएं आगे बढ़े. इस कार्यक्रम में समाज सेवी अमित सिन्हा, नूतन ठाकुर, कुमारी नीलम, श्वेता लकड़ा, प्रतिमा सेन गुप्ता, अनीता देवी, नीलमणि, निशा सिन्हा, कोमल सोनी, रीना चौधरी, रुमा वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थीं.