रांची

DGP कार्यालय में आना-जाना करता रहा वांटेड, पुलिस नहीं कर सकी गिरफ्तारी: बाबूलाल मरांडी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री और डीजीपी पर गंभीर आरोप लगाए

रांची, 22 सितंबर : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राज्य की संपत्ति को लूटने वालों और अवैध वसूली करने वालों को संरक्षण दे रहे हैं।

सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर मरांडी ने कहा कि रामगढ़ जिले का वांटेड आरोपी राजेश राम, जो फिलहाल जमानत पर बाहर है, डीजीपी कार्यालय में लगातार आता-जाता रहा, लेकिन पुलिस ने उसे कभी गिरफ्तार नहीं किया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राजेश राम की गिरफ्तारी के बाद भुरकुंडा थाना प्रभारी से इंस्पेक्टर गणेश सिंह ने बात की थी। मरांडी के अनुसार, यह वही गणेश सिंह हो सकते हैं, जो “अवैध डीजीपी” के संरक्षण में अवैध वसूली के नेटवर्क का हिस्सा हैं।

मरांडी ने एक वायरल ऑडियो का जिक्र करते हुए दावा किया कि डीजीपी कार्यालय में तैनात सिपाही रंजीत राणा, जो डीजीपी अनुराग गुप्ता का करीबी माना जाता है, ने ओडिशा के एक कारोबारी से संपर्क करने की कोशिश की थी। यह वही कारोबारी है, जिससे राजेश राम ने कथित तौर पर 65 लाख रुपये की अवैध वसूली की थी।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इन घटनाओं को सुनकर लोग भले ही इसे कोई फिल्मी कहानी समझें, लेकिन यह राज्य में हो रही सच्चाई है। उन्होंने मुख्यमंत्री पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या उन्हें 1 मई 2025 को किया गया उनका ट्वीट याद है? यदि नहीं, तो दोबारा देख लें और बताएं कि इन अवैध वसूलियों में उनकी क्या हिस्सेदारी है।

मरांडी ने शराब घोटाले का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि समय पर चार्जशीट दाखिल न करने की वजह से दिल्ली-एनसीआर से लेकर छत्तीसगढ़ तक कई माफिया जमानत पर छूट गए। उन्होंने दावा किया कि इस पूरे खेल में सौ करोड़ रुपये से अधिक की राशि इधर-उधर की गई है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर मुख्यमंत्री को इसका कोई हिस्सा नहीं मिला, तो फिर दोषी अधिकारियों पर क्या कार्रवाई की गई?

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब 30 साल पहले तकनीक का इतना विकास नहीं था, तब भी चारा घोटाले की जांच हुई और दोषियों को सजा मिली। अब जबकि तकनीक काफी आगे बढ़ चुकी है, तो यह मान लेना गलत है कि अवैध गतिविधियों को अंजाम देकर कोई हमेशा बचता रहेगा। उन्होंने कहा कि देर-सबेर इन घोटालों के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा जरूर मिलेगी।


 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *