फ्री में बांटने का चलन अब समाप्त होना चाहिए : यशवंत सिन्हा

यूटिलिटी

हजारीबाग : मंईयां सम्मान योजना झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में से एक है. जिसके तहत महिलाओं को प्रत्येक माह 1 हजार रूपए मिलता है. इसी योजना की काट में भाजपा ने गोगो दीदी योजना लाई है. इसमें महिलाओं को 21 सौ रूपए देने का वादा किया गया है.

झारखंड सरकार ने मंईयां सम्मान योजना में फेर बदल किया और 25 सौ रूपए देने का प्रस्ताव कैबिनेट में पास कर दिया. ऐसे में यह एक चुनावी मुद्दा बन गया है. देश के पूर्व वित्त एवं विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा से जब यह पूछा गया कि इस तरह की योजना का क्या इंपैक्ट पड़ता है. इन्होंने बताया कि फ्री में बांटने का चलन अब समाप्त होना चाहिए. झारखंड में पक्ष विपक्ष दोनों पैसा बांटने में लगी हुई है. इसका असर राज्य की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अगर महिलाओं को सम्मान देना है तो उन्हें पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर बनाना होगा. ताकि वह मेहनत करके पैसा कमा लें. उन्होंने यह भी कहा कि फ्री में पैसा मिलने की लालच लोगों में भीख मांगने की प्रवृत्ति को बढ़ाता है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इस तरह की योजना का खुद और उनकी पार्टी अटल विचार मंच विरोध करती है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर फ्री कल्चर लाना ही है तो संविधान में ही संशोधन कर दिया जाए. एक व्यक्ति को फ्री में राशन, आवास और कपड़ा दिया जाएगा.उन्होंने ऐतराज जताते हुए कहा कि झारखंड में एक गलत परिपाटी की शुरुआत हो गई है. यशवंत सिन्हा देश के वित्त मंत्री रहे हैं.जिन्होंने पूरे सिस्टम पर ही सवालिया निशान खड़ा कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *