Taekwondo

67वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल के ताइक्वांडो प्रतिस्पर्धी के तीसरे दिन राज्य को तीन पदक

खेल

Ranchi : स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा बैतूल मध्य प्रदेश में आयोजित 67वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल 2023-24 के ताइक्वांडो प्रतियोगिता में तीसरे दिन झारखंड के खिलाड़ियों ने तीन पदक अपने नाम किया.

ताइक्वांडो में आलोक को रजत एवं ईशा और संजना को कांस्य

आलोक रंजन ने रजत जीता वहीं ईशा कुमारी एवं संजना कुमारी ने कांस्य पदक अपने झोली में डाला. आलोक रंजन ने नॉक आउट स्टेज के बेस्ट ऑफ़ थ्री मुकाबले के पहले मैच में छत्तीसगढ़ को 2-1 से, दूसरे मैच महाराष्ट्र को 2-0 से, क्वार्टर फाइनल मैच में के वी एस को 2-0 से, सेमीफाइनल में मध्यप्रदेश को 2-0 से हारते हुए फाइनल में जगह बनाया, फाइनल में हरियाणा से 1-2 से मैच गंवाते हुए राज्य को दूसरा रजत पदक दिया, वहीं ईशा ने पहले मैच में हरियाणा को 2-0 से, दूसरे मैच सीबीएससी को 2-0 से, क्वार्टर फाइनल मैच में बिहार को 2-0 से हरा कर एवं संजना ने पहले मैच में आई बी एस एस ओ को 2-0 से, दूसरे मैच हरियाणा को 2-0 से, क्वार्टर फाइनल मैच में मणिपुर को 2-0 से हरा कर कांस्य पदक हासिल किया.

इन्होंने दी बधाई

तीनों खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर खिलाड़ी और टीम कोच एवं मैनेजर को शिक्षा सचिव के रवि कुमार, राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी, शिक्षा परियोजना के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग, शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद कोषांग के सदस्य समेत शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों ने खिलाड़ी और उनके कोच को बधाई दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *