हीटवेव से झुलस रहा राज्य, 17 जिलों में पारा 40 डिग्री पार

यूटिलिटी

रांची : राज्य में सूरज आग उगल रहा है. उत्तर पूर्वी क्षेत्र के दो तीन जिलों को छोड़ दें तो पूरा राज्य भीषण गर्मी और हीट वेव के चपेट में है. गर्मी के सितम से पूरा राज्य हलकान है. अगले दो दिनों तक गर्मी से राहत की कोई संभावना नहीं है. एक जून तक गढ़वा पलामू चतरा में हीट वेब चलने की संभावना है. राज्य के 17 जिलों में एक बार फिर तापमान 40 के पार पहुंच चुका है. अगले 48 घंटे तक ऐसे ही मौसम के बने रहने के आसार हैं.

रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि रांची के तापमान में भी करीब चार डिग्री की बढ़ोतरी हुई और अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मई माह में यह दूसरा मौका है कि राजधानी का तापमान 40 के पार पहुंचा है. तपती गर्मी को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने यलो अलर्ट भी जारी किया है. गर्मी से गढ़वा में सैकड़ों चमगादड़ों की मौत हो गई है. राज्य में अधिकतम तापमान पलामू जिले का रहा. यहां अब तक का सर्वाधिक तापमान 47.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. गढ़वा जिले में भी अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा.

डाल्टनगंज के ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन के अनुसार पलामू में पारा आज 47.8 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ा जो राज्य में किसी भी वर्ष और किसी भी जिले में अब तक के सर्वाधिक तापमान के बराबर है. इससे पहले 47.8 डिग्री सेल्सियस तापमान 06 मई, 1978 को पलामू जिले में ही रिकॉर्ड हुआ था. करीब 46 वर्ष बाद राज्य में अधिकतम तापमान ने सर्वाधिक तापमान के आंकड़े को फिर एक बार छू लिया है.

मौसम केंद्र के अनुसार, 30, 31 मई और एक जून को राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्से यानी देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा, गिरिडीह, धनबाद और साहिबगंज में कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना है जबकि राज्य के निकटवर्ती मध्य भाग यानी रांची, रामगढ़, खूंटी, हजारीबाग, बोकारो, गुमला के अलावा उत्तर पश्चिमी हिस्से यानी पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा के साथ दक्षिणी हिस्से यानी पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां में हीट-वेव का असर देखने को मिलेगा.

अभिषेक आनंद ने बताया कि इस बार लोगों को गर्मी का अहसास इसलिए ज्यादा हो रहा है क्योंकि, दिन के साथ रात भी गर्म हो रही है. वैज्ञानिक भाषा में इसे वार्म नाइट कहा जाता है. उन्होंने बताया कि इस भीषण गर्मी और हीट वेव से बचना जरूरी है. शरीर में पानी की मात्रा बनाए रखने के लिए जरूरी है. लगातार तरल पदार्थ, ओआरएस घोल, खीरा, ककड़ी, तरबूज, खरबूज और नारियल पानी का सेवन करना चाहिए. चाय कॉफी, वाइन, मसालेदार खाना, बासी खाना खाने से लोगों को बचना चाहिए. उन्होंने लोगों से पूर्वाह्न 11 बजे से शाम चार बजे तक बहुत जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें की अपील भी की. साथ ही कहा कि यदि बाहर निकलना जरूरी हो तो सूती कपड़े, गमछा, टोपी, छाता लेकर ही बाहर निकलें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *