सरायकेला : दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल अंतर्गत बड़ाबम्बो-राजखरसावां रेलवे स्टेशन के बीच पोटोबेड़ा गांव के समीप हावड़ा-मुम्बई रेलखंड पर मंगलवार तड़के हुए रेल हादसे में मारे गए यात्रियों के आश्रितों को राज्य सरकार ने दो-दो लाख रुपये और घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. हादसे का जायजा लेने पहुंचे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इसकी घोषणा की. इस मौके पर उनके साथ परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ और स्थानीय विधायक दशरथ गागराई भी मौजूद रहे.
स्वास्थ्य मंत्री ने घटना पर संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर रेल हादसे में मारे गए यात्रियों एवं घायलों को हरसंभव सहयोग करने की घोषणा की गई है. उन्होंने कहा कि विपदा की इस घड़ी में राज्य सरकार केंद्र सरकार के साथ खड़ी है. रेलवे को हर तरह का मदद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज में किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. राज्य सरकार हर संभव सहयोग कर रही है. स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री रेलवे को हाईटेक बनाने और बुलेट ट्रेन चलाने की बात करते हैं लेकिन रेलवे का जो हाल है वह बेहद ही चिंताजनक है. लगातार हो रहे रेल हादसों के बाद भी रेल मंत्रालय सजग नहीं है, यह चिंता का विषय है.
इससे पूर्व दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल मिश्रा ने घटनास्थल का जायजा लिया और राहत व बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने रेलवे की ओर से मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख और गंभीर रूप से घायल यात्रियों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है. जीएम ने बताया कि थर्ड लाइन को युद्ध स्तर पर दुरुस्त किया जा रहा है. मार्ग पर परिचालन सामान्य होने में 18 से 24 घंटे का वक्त लग सकता है. लापरवाही के सवाल पर जीएम ने बताया कि इसकी जांच चल रही है.
जीएम ने बताया कि तड़के 3:40 बजे यह हादसा हुआ. राजखरसावां रेलवे स्टेशन से हावड़ा मुंबई मेल 3:34 बजे क्रॉस की थी. राजखरसावां और बड़ाबम्बो रेलवे स्टेशन के बीच जिस जगह घटना हुई वहां मालगाड़ी बेपटरी हुई थी. इसकी जानकारी गैंगमैन को स्टेशन मास्टर को देनी चाहिए थी. उसने दी या नहीं इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल, हमारा फोकस राहत और बचाव के साथ आवागमन सुनिश्चित करना है. सभी घायल यात्रियों को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रेलवे के अनुसार, दो यात्रियों की मौत हुई है जबकि आठ यात्री घायल हुए हैं. ट्रेन के शेष यात्रियों को विशेष ट्रेन से मुंबई के लिए रवाना कर दिया गया है. चक्रधरपुर रेलखंड पर मंगलवार को चलने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. घटना के बाद कोल्हान के तमाम पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं और रेलवे को सहयोग कर रहे हैं. इसमें एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एनसीसी, स्काउट गाइड का भी सहयोग लिया जा रहा है.