आपसी रंजिश में हुई चाकूबाजी का खुलासा, SIT ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Giridih : गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मुंडराडीह गांव में आपसी रंजिश के कारण दो लोगों के बीच हुई चाकूबाजी की घटना में एक युवक की मौत हो गई थी। इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा गिरिडीह पुलिस ने कर लिया है। मामले में पुलिस ने आरोपी अनाउल अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। इस बात की जानकारी गिरिडीह सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने मंगलवार को बरवाडीह स्थित पुराने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता के माध्यम से दी।
इस संबंध में बेंगाबाद थाना में कांड संख्या 130/25 दिनांक 31 अगस्त 2025 को दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए गिरिडीह पुलिस कप्तान के निर्देश पर एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया था। गिरिडीह सदर एसडीपीओ की देखरेख में SIT ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा। इस दौरान बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह भी मौजूद रहे।
पुलिस ने आरोपी के पास से निम्नलिखित आपत्तिजनक सामान बरामद किया है :
- एक Realme कंपनी का स्मार्टफोन
- घटना के वक्त पहने गए कपड़े (शर्ट और पैंट)
- खून से सनी मिट्टी जैसी प्रतीत हो रही सामग्री का सैंपल
- खून के दाग वाला एक धारदार चमकीला चाकू
एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ साक्ष्य एकत्र कर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि गिरिडीह पुलिस की तत्परता और समन्वित प्रयासों के कारण इस गंभीर कांड का शीघ्र उद्भेदन संभव हो सका। पुलिस की इस कार्रवाई से आम लोगों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है और क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश गया है।
