श्री श्याम मंदिर के द्वितीय तल का उद्घाटन रविवार को
रांची, 1 अगस्त — हरमू रोड स्थित श्री श्याम उपासना भवन (श्री श्याम मंदिर) के द्वितीय तल का उद्घाटन रविवार, 3 अगस्त को पूर्वाह्न 10:45 बजे किया जाएगा। यह जानकारी श्री श्याम मित्र मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने दी।
उद्घाटन से पूर्व प्रातः 8:45 बजे श्री शालिग्राम पूजन एवं श्री सत्यनारायण कथा का आयोजन होगा, जिसमें श्री नारसरिया यजमान की भूमिका निभाएंगे। इसके उपरांत द्वितीय तल का उद्घाटन मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी एवं महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा। द्वितीय तल को इस अवसर पर विशेष फूलों की सजावट और मंदिर में विराजमान देवी-देवताओं के विशेष श्रृंगार से सुसज्जित किया जाएगा।
रविवार को आम सभा का आयोजन
इसी दिन पूर्वाह्न 11 बजे से मंदिर परिसर के प्रथम तल स्थित सभागार में मंडल की आम सभा आयोजित की जाएगी। इसमें सत्र 2020-2027 के लिए निर्विरोध निर्वाचित नए पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी समिति के सदस्यों के नामों की घोषणा की जाएगी। महामंत्री सह चुनाव पदाधिकारी विश्वनाथ नारसरिया ने सभी सदस्यों से बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।
