susil modi

जो 2014 में आए, वही 24 में सत्ता में आएंगे : सुशील मोदी

बिहार

पटना :  राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा की बदौलत लोकसभा में जदयू दो से 16 सीट पर पहुंच गया, वरना राजद की तरह वह भी 2019 में सदन का मुंह न देख पाता. सत्ता के अहंकार में नीतीश कुमार इस हकीकत को भुलाना चाहते हैं.

नीतीश कुमार मुगालते में न रहें, और शक्तिशाली होकर लौटेंगे

सुशील मोदी ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि नीतीश कुमार मुगालते में न रहें. जो 2014 और 2019 में आये, वही बिहार की सभी 40 सीटें जीत कर 2024 में भी केंद्र की सत्ता में और शक्तिशाली होकर लौटेंगे. उन्होंने कहा कि पिछले साल विधानसभा के तीन उपचुनाव हुए, जिनमें से दो भाजपा जीती और मोकामा में 64 हजार वोट लाकर पार्टी ने राजद को कड़ी टक्कर दी.

जदयू का  जनाधार भाजपा के साथ आ चुका

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के आगे घुटने टेकने के कारण जदयू का लव- कुश और अति पिछड़ा जनाधार खिसक कर भाजपा के साथ आ चुका है. उन्होंने कहा एक वर्ष में महागठबंधन के साथ न कोई बड़ा नेता जुड़ा, न कोई दल.

बिहार में घमंडिया आइएनडीआइए कमजोर हुआ जबकि चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के आने से एनडीए की ताकत बढ़ी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *