Home

झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का नवम प्रांतीय अधिवेशन संपन्न

सुरेश चंद्र अग्रवाल ने प्रांतीय अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया

रांची/धनबाद, 7 जुलाई 2025: झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का नवम प्रांतीय अधिवेशन 6 जुलाई को धनबाद जिले के गोविंदपुर स्थित राजविलास रिसॉर्ट में अत्यंत गरिमामय और उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस ऐतिहासिक अधिवेशन में झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों से 550 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनमें रांची जिला से 60 सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय महामंत्री कैलाशपति तोदी ने नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई और उन्हें पदभार ग्रहण करवाया।

सम्मान और अभिनंदन का क्षण

रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के प्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर और शॉल ओढ़ाकर प्रांतीय अध्यक्ष श्री सुरेश चंद्र अग्रवाल का अभिनंदन किया। इस अवसर पर झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से रांची जिला द्वारा जनसेवा और सदस्यता अभियान के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।

मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

कार्यक्रम में अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया, उद्घाटनकर्ता एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार केडिया, धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो, निवर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष बसंत कुमार मित्तल, ओम प्रकाश अग्रवाल, रवि शंकर शर्मा समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

विचार और विजन का संकल्प

अपने अध्यक्षीय संबोधन में श्री सुरेश चंद्र अग्रवाल ने कहा:

“मारवाड़ी सम्मेलन को केवल सामाजिक संगठन न मानकर एक वैचारिक आंदोलन के रूप में स्थापित करना हमारी प्राथमिकता है। हमें परंपराओं की नींव पर आधुनिकता की चुनौतियों से निपटते हुए संगठन को नई दिशा देनी होगी। युवा और मातृशक्ति हमारे संगठन की दो सशक्त आधारशिलाएं हैं, जिनकी सहभागिता को हमें और मजबूत करना है।”

अन्य विशेष आयोजन

अधिवेशन में सम्मेलन की स्मारिका ‘नई उमंग’ का भव्य विमोचन भी किया गया। स्मारिका संपादन मंडली में अशोक कुमार नारसरिया, कमल कुमार केडिया और निर्मल बुधिया शामिल रहे।

स्वागत भाषण में नंदलाल अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह आयोजन हमारे समाज की संस्कृति, संगठन और समर्पण की पहचान है। अधिवेशन का संचालन पूर्व प्रांतीय महामंत्री पवन शर्मा ने किया, जबकि धनबाद जिला अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

रांची से प्रतिनिधियों की प्रभावशाली भागीदारी

इस अवसर पर रांची से बड़ी संख्या में पदाधिकारीगण एवं सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख हैं:
ललित कुमार पोद्दार (जिलाध्यक्ष), विनोद कुमार जैन (महामंत्री), संजीव विजयवर्गीय, पवन पोद्दार, मनोज चौधरी, डॉ. ओमप्रकाश प्रणव, कमल केडिया, अशोक नारसरिया, राजेंद्र केडिया, चंडी प्रसाद डालमिया, प्रमोद सारस्वत, संजय सर्राफ, विशाल पाड़िया, निर्मल बुधिया, सुमित महलका, शशांक भारद्वाज, मीना अग्रवाल, शोभा नारसरिया, अरुणा पोद्दार, मालनी परशुरामपुरिया, आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *