सांसद ने सड़क, बिजली और पानी से संबंधित समस्याओं का किया समाधान
धनबाद, 9 अक्टूबर । सांसद ढुल्लू महतो ने गुरुवार को जगजीवन नगर में जनता की आवाज़-सांसद आपके साथ कार्यक्रम के तहत जनता से सीधा किया। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
मौके पर सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनता की समस्याओं को सुनना, सुझावों को समझना और उनके समाधान की दिशा में ठोस पहल करना है। उन्होंने कहा कि जनता की आवाज़ ही उनकी ताकत है और क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान लोगों ने सड़क, बिजली, पानी, आवास और रोजगार से जुड़ी कई समस्याएं सांसद के सामने रखीं।
सांसद ढुल्लू महतो ने मौके पर ही कई मुद्दों पर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया, साथ ही भरोसा दिलाया कि शेष मामलों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
सांसद ने कहा कि ऐसे जन संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से वे जनता से जुड़कर जिले के समग्र विकास की दिशा में काम करते रहेंगे।
